Haryana news: हरियाणा के किसानों को जल्द मिलेगी खाद, सरकार ने दी राहत की खबर

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि 31 जुलाई से पहले किसानों को खाद मिलनी शुरू हो जाएगी। यह सप्लाई "मेरी फसल-मेरा ब्योरा" पोर्टल के जरिए की जाएगी ताकि समय पर खरीफ की फसल की बुआई हो सके और किसानों को खाद की समस्या न झेलनी पड़े।
पोर्टल पर देनी होगी खाद की जानकारी
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि जैसे किसान "मेरी फसल-मेरा ब्योरा" पोर्टल पर अपनी फसल, नुकसान और बिक्री से जुड़ी जानकारी दर्ज करते हैं। अब वैसे ही उन्हें खाद की जरूरत भी इस पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।
इससे सरकार को पता चल पाएगा कि किस इलाके में कितनी खाद की जरूरत है और उसी हिसाब से सप्लाई भेजी जा सकेगी। फिलहाल इस योजना का ट्रायल चल रहा है और जल्द ही इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
खाद की कमी स्वीकारी
मंत्री ने माना कि राज्य में डीएपी और यूरिया की मांग काफी ज्यादा है, लेकिन पहले पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही थी। पहले राज्य की सहकारी समितियों को कुल खाद का केवल 40 प्रतिशत हिस्सा मिलता था।
अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। बाकी खाद निजी दुकानों और आढ़तियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जा रही है।
रेल रैक से पहुंच रही खाद
सरकार ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से रेल रैक के जरिए डीएपी और यूरिया की लगातार सप्लाई हो रही है। लेकिन खरीफ सीजन और बारिश के कारण किसानों को समय पर खाद की जरूरत है।
जिससे कई जिलों में खाद के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं। सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द हर किसान को खाद मिल सके।
विपक्ष का सरकार पर निशाना
सरकार की इस योजना पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब किसानों को अभी खाद की जरूरत है, तो 31 जुलाई तक इंतजार करवाना ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार पर देरी से फैसला लेने का आरोप लगाया जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है।
INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार के आने के बाद से ही खाद की समस्या बनी हुई है और कई बार खाद ब्लैक में बिकती है। उन्होंने सरकार पर जमाखोरी और कालाबाजारी न रोक पाने का आरोप भी लगाया।