top haryana

CIBIL Score: अब नौकरी के लिए भी जरूरी हुआ CIBIL स्कोर,  जानें पूरी जानकारी

CIBIL Score: CIBIL स्कोर अगर आपका खराब हुआ तो अब आपको नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है, आइए जानें कैसे...
 
CIBIL स्कोर, बैंकिंग नौकरी, सिबिल स्कोर नियम, क्रेडिट हिस्ट्री, बैंक जॉब स्कोर, बैंक भर्ती, क्रेडिट हिस्ट्री जॉब, CIBIL score, Banking job, CIBIL score rules, Credit history, Bank job score
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: आज के समय में CIBIL स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर केवल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए ही जरूरी नहीं रहा बल्कि यह आपकी नौकरी पर भी असर डाल सकता है।

खासकर बैंकिंग सेक्टर में अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री साफ और अपडेटेड होनी चाहिए। संसद में हुई हालिया चर्चा में यह बात सामने आई कि खराब क्रेडिट रिकॉर्ड नौकरी में रुकावट बन सकता है।

क्या होता है CIBIL स्कोर?

CIBIL स्कोर एक 3-अंकों की संख्या होती है, जो 300 से 900 के बीच होती है। यह आपके द्वारा लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान रिकॉर्ड पर आधारित होता है। जितना समय पर और सही तरीके से आपने अपने कर्ज चुकाए हैं उतना ही अच्छा आपका स्कोर होता है।

यह स्कोर ट्रांसयूनियन CIBIL नाम की संस्था जारी करती है। भारत में CIBIL के अलावा तीन और क्रेडिट ब्यूरो Experian, Equifax और CRIF High Mark भी हैं । इनका काम आपके वित्तीय व्यवहार की निगरानी करना होता है।

नौकरी के लिए क्यों जरूरी हो गया CIBIL स्कोर?

पहले बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम 650 का CIBIL स्कोर जरूरी होता था अब ये शर्त हटा दी गई है। हाल ही में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 2024-25 की बैंक भर्तियों (CRP-14) में यह नियम लागू नहीं रहेगा।

इसका मतलब यह है कि अब आवेदन करते समय 650 स्कोर होना जरूरी नहीं है। एक जरूरी शर्त अब भी है आपकी क्रेडिट हिस्ट्री साफ और अपडेटेड होनी चाहिए।

साफ क्रेडिट हिस्ट्री नहीं तो नौकरी खतरे में

अगर किसी उम्मीदवार की क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी होती है जैसे लोन डिफॉल्ट, बिल भुगतान में देरी या अन्य समस्याएं तो बैंक उस व्यक्ति से No Objection Certificate (NOC) मांग सकता है। अगर उम्मीदवार NOC नहीं दे पाता तो बैंक उसका नौकरी का ऑफर रद्द कर सकता है। यह निर्णय संबंधित बैंक की नीति के अनुसार लिया जाता है।

क्यों जरूरी है अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री?

बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों से ईमानदारी और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। ऐसे में बैंक यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कर्मचारी खुद आर्थिक रूप से भी जिम्मेदार हैं।

एक खराब क्रेडिट हिस्ट्री यह संकेत दे सकती है कि व्यक्ति की फाइनेंशियल स्थिति ठीक नहीं है जिससे उसके भरोसे पर सवाल उठ सकते हैं। इसलिए अब सिर्फ स्कोर नहीं पूरी क्रेडिट रिपोर्ट को भी देखा जाएगा।

क्या करें ताकि नौकरी में रुकावट न आए?

समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड के भुगतान करें।

समय-समय पर अपना CIBIL स्कोर और रिपोर्ट चेक करें।

अगर कोई गलती दिखे तो तुरंत सुधार करवाएं।

डिफॉल्ट या बकाया लोन को जल्दी निपटाएं।

EMI या बिल चुकाने में देरी न करें।