Haryana News: हरियाणा में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कटेंगे बिजली कनेक्शन, आदेश जारी

Top Haryana: हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री ने राज्य के सभी डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का आदेश जारी कर दिया हैं। आपको बता दें कि बिजली विभाग का कई करोड़ रुपये लोगों में बकाया हैं। कई उपभोक्ता तो ऐसे है जो डिफाल्टर हो गए है। ऐसे में अब सरकार ने इन सब पर नकेल कसने का काम शुरु कर दिया हैं।
अकेले महेंद्रगढ़ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 5 डिवीजनों में करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं जिन पर विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है। सरकार अब बिजली बिल समय पर नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की योजना बना रही हैं। समय से पहले अगर वे बकाया नहीं अदा करते हैं तो कनेक्शन को काट दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ में ग्रामीण व अर्बन क्षेत्र के करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिन्होंने अपना एक बार भी बिजली का बिल नहीं भरा है। मिली रही जानकारी के अनुसार, उन पर करीब 21 करोड़ रुपए बकाया है। विभाग के अधिकारियों के साथ में हुई विज की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया हैं।जिसके चलते सरकार का आदेश आया है कि जितने भी डिफॉल्टर उपभोक्ता हैं, उनके बिजली के बिल भरवाए जाएं। बिजली विभाग भी घाटे में चल रहा है।
रिकवरी पूरी नहीं हो रही हैं। ऐसे में अब सरकार डिफाल्टरों के कनेक्शन को काटने का काम करेगी। इसको लेकर विभाग की तरफ से कई टीमें गठित की हुई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बिजली उपभोक्ताओं से बिल की रिकवरी कर रही हैं। जो उपभोक्ता बिजली के बिल के पैसे नहीं भर रहे हैं। उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि उन सभी उपभोक्ताओं को समझाया जा रहा है।
अगर आप समय पर बिल नहीं अदा करोगे, तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। दोबारा कनेक्शन लगवाने से पहले आपको बकाया बिजली का बिल भी भरना पड़ेगा। विभाग की तरफ से बताया गया हैं कि अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो आप इसे पार्ट टाइम पेमेंट के द्वारा भी भर सकते हैं। बिल का एकमुश्त भुगतान करने से आप कई तरह की पैनल्टी से भी बच सकते हैं। इस तरह ही अधिक खबरों के लिए आप हमारे पेज को फोलो कर सकते हैं।