top haryana

Haryana news: हिसार में डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, 34.61 करोड़ से बनेगा नया मिल्क डेयरी कॉम्प्लेक्स

Haryana news: हिसार शहर में डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना अब आगे बढ़ गई है। आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
हिसार में डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हिसार नगर निगम ने 34 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिल्क डेयरी कॉम्प्लेक्स के लिए टेंडर जारी कर दिया है। यह प्रोजेक्ट हिसार के बाहर 50 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा।

मिलेंगी तमाम सुविधाएं
नगर निगम के एक्सईएन जयबीर डूडी ने बताया कि प्रोजेक्ट का ले-आउट (नक्शा) पहले ही तैयार हो चुका है। इस डेयरी कॉम्प्लेक्स में 342 डेयरियां बनाई जाएंगी।

साथ ही इसमें रोड, पार्क, बाउंड्री वॉल, सीवरेज लाइन, टॉयलेट, तालाब, जिम, सोलर पैनल, पशु अस्पताल, गेट, स्टॉर्म वॉटर लाइन और वाटर वर्क्स जैसी जरूरी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

अलग-अलग साइज के प्लॉट
प्रोजेक्ट में अलग-अलग साइज के प्लॉट होंगे। जिसमें 8 प्लॉट 1 हजार वर्ग गज के, 27 प्लॉट 500 वर्ग गज के, 68 प्लॉट 350 वर्ग गज के और 239 प्लॉट 250 वर्ग गज के होंगे।

इसके अलावा 16 दुकानें बनाई जाएंगी, जो 9x15 फीट की होंगी। साथ ही 1 हजार 170 वर्ग गज में मिल्क चीलिंग प्लांट, 5 हजार 360 वर्ग गज में गोबर गैस प्लांट और 3 हजार 688 वर्ग गज में वाटर वर्क्स का भी निर्माण किया जाएगा।

शिफ्टिंग से शहर को क्या फायदा होगा?
शहर के भीतर मौजूद डेयरियों की वजह से कई इलाकों में गंदगी और सीवरेज की समस्या बनी रहती है। नई जगह पर डेयरियों के शिफ्ट होने से शहर साफ-सुथरा रहेगा, सीवरेज ब्लॉकेज नहीं होगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।

जल्द शुरू होगी ई-नीलामी प्रक्रिया
हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि डेयरी शिफ्टिंग का यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिससे शहर को राहत मिलेगी। निगम आयुक्त नीरज ने बताया कि काम जल्द शुरू होगा और प्लॉटों की ई-ऑक्शन (ई-नीलामी) भी जल्दी शुरू की जाएगी।