top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस जिले में CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, ये वाहन किए जब्त

Haryana news: हरियाणा में CM फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई करी है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
haryana news
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में सीएम फ्लाइंग, खनन विभाग और आरटीए विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह छापेमारी नांगल चौधरी के टोल प्लाजा के पास की गई।

भारी जुर्माना लगाया
छापेमारी के दौरान टीम ने 18 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा। इन डंपरों पर आरटीए विभाग ने कुल 12 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही खनन विभाग ने इनमें से 6 डंपरों को सीज भी कर दिया है।

बिना ई-रवाना और ओवरलोडिंग की मिल रही थी शिकायत
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि इलाके में बिना ई-रवाना पर्ची और ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में सीएम फ्लाइंग से निरीक्षक सत्येंद्र कुमार और राजेश कुमार, खनन विभाग से निरीक्षक तन्नू जोशी और आरटीओ विभाग से टीआई बलवीर शामिल थे।

डंपर छोड़कर भागे ड्राइवर
छापेमारी के दौरान कई ड्राइवर अपने डंपर होटल और ढाबों के पास खड़े करके भाग गए। कुछ ड्राइवरों ने डंपरों से रोडी (बजरी) भी उतार दी और मौके से फरार हो गए।

सड़क पर बिखरी रोडी
डंपरों से गिराई गई रोडी की वजह से सड़क पर गंदगी फैल गई और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे ट्रैफिक में भी रुकावटें आईं।