Haryana News: मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा के इन जिलों को दिया बड़ा तोहफा, अब होगा ये काम

Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अमृत 2.0 योजना के जरिए हिसार और यमुनानगर को बड़ा तोहफा दिया है। अब इन शहरों में इस योजना के तहत पुराने/क्षतिग्रस्त मैनहोल की मरम्मत, सीवरेज योजना के विस्तार, नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज बिछाने और STP के कार्य को निर्माण के लिए लगभग 35087.42 लाख रूपये देने की मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गरीब परिवारों के लिए ये नई योजनाएं लागू
हिसार के लिए इतने रुपये हुए मंजूर
मिली जानकारी के अनुसार हिसार जिले को सिवरेज योजना को विस्तार के लिए, अलग-अलग कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने ईंट सीवर के सीआईपीपी, मैनहोल का निर्माण, मैनहोल स्लैब को नीचे करना, 1 एमपीएस का निर्माण और अमृत योजना के जरिए 23678.86 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।
यमुना नगर को कितने मिलें
यमुनानागर की हालत सुधारने के लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर 12 नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने के लिए और अमृत योजना 2.0 के तहत अन्य विकास कार्यों को करने के लिए 11408.56 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। सरकार का यह कदम इन दोनों शहरों की स्थिति को सुधारने के लिए एक सराहनीय कदम है। जिसका स्वागत इन दोनों शहरों के लोगों ने दिल खोलकर किया है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार का तोहफा, इन 7305 महिलाओं का करोड़ों रुपये का कर्ज माफ