Haryana news: चंडीगढ़ के अस्पतालों की ओपीडी टाइमिंग में बदलाव, जानें नया शेड्यूल

Top Haryana: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के समय में बदलाव किया गया है। खासतौर पर सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH-32) और सेक्टर-48 के साउथ कैंपस में ओपीडी का समय बढ़ा दिया गया है।
नई ओपीडी टाइमिंग क्या होगी?
अब अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। पहले की तुलना में यह समय बढ़ाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सुविधा मिल सके। यह नया शेड्यूल 24 जुलाई (गुरुवार) से लागू होगा। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इसी समय के अनुसार अस्पताल आएं।
पंजीकरण और मरीजों की जांच का समय
ओपीडी के लिए पंजीकरण सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। यानी मरीज को ओपीडी की जांच करवाने के लिए सुबह 11 बजे तक अपना पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। डॉक्टर मरीजों को देखने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
ब्लड सैंपल देने का नया समय
ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल देने का समय भी तय कर दिया गया है। सोमवार से शुक्रवार तक सैंपल देने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। शनिवार को यह समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।
एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी पहले की तरह 24 घंटे
भले ही ओपीडी के समय में बदलाव हुआ हो लेकिन एमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी। किसी भी आपात स्थिति में मरीज कभी भी अस्पताल पहुंच सकते हैं।
मरीजों से अपील
अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे नए समय का ध्यान रखें और उसी अनुसार अस्पताल पहुंचें। इससे अनावश्यक भीड़ और देरी से बचा जा सकेगा। समय पर आने से उन्हें बेहतर इलाज और सुविधाएं भी मिल सकेंगी।