top haryana

Haryana news: CBSE ने बनाया गुरुग्राम जोन, पंचकूला जोन का वर्कलोड होगा कम

Haryana news: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
CBSE
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पंचकूला जोन पर बढ़ते काम के दबाव को कम करने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नया गुरुग्राम जोन बनाया है। यह जोन 1 सितंबर से काम करना शुरू कर देगा। गुरुग्राम जोन का क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के सेक्टर-34 में स्थित होगा।

12 जिलों को जोड़ा गया गुरुग्राम जोन से

CBSE ने हरियाणा के 12 जिलों के स्कूलों को नए गुरुग्राम जोन के अंतर्गत शामिल किया है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, नूंह और पलवल शामिल हैं।

अब इन जिलों के CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों को परीक्षा, परिणाम और अन्य कार्यों के लिए पंचकूला नहीं जाना पड़ेगा बल्कि वे सीधे गुरुग्राम कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे।

स्कूलों को भेजा गया सूचना पत्र

CBSE ने इन 12 जिलों के सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र भेजकर गुरुग्राम जोन बनने की जानकारी दी है। इससे स्कूल पहले से ही यह जान सकें कि अब बोर्ड से जुड़े किसी भी कार्य के लिए उन्हें पंचकूला की जगह गुरुग्राम कार्यालय से संपर्क करना होगा। यह कदम छात्रों, स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के लिए काफी सहूलियत भरा साबित होगा।

पंचकूला की दूरी थी बड़ी परेशानी

CBSE के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रेम कुमार ओझा के अनुसार पंचकूला जोन पर काम का बोझ बहुत ज्यादा हो गया था। साथ ही दिल्ली और आसपास के जिलों के लोगों के लिए पंचकूला पहुंचना मुश्किल और समय लेने वाला था। ऐसे में गुरुग्राम जोन बनाना एक जरूरी और सकारात्मक कदम है। इससे दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों को बोर्ड के कार्यों में सुविधा मिलेगी।

विद्यार्थियों और स्कूलों को मिलेगा लाभ

गुरुग्राम जोन बनने से परीक्षा आयोजित करने, परिणाम घोषित करने और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं अब और सुचारु रूप से होंगी। साथ ही विद्यार्थियों और स्कूलों को समय की भी बचत होगी। CBSE के इस फैसले से पंचकूला जोन का काम भी संतुलित होगा और नई व्यवस्था से पूरे राज्य में बेहतर प्रबंधन संभव होगा।