top haryana

Haryana News: रोहतक में डाक कांवड़ियों के लिए रूट एडवाइजरी जारी, यात्री इन रास्तों से करें यात्रा

Haryana News: रोहतक पुलिस ने डाक कांवड़ यात्रा को लेकर रूट एडवाइजरी जारी की है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
Haryana News: रोहतक में डाक कांवड़ियों के लिए रूट एडवाइजरी जारी, यात्री इन रास्तों से करें यात्रा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा जोरों पर है और हर साल की तरह इस बार भी डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। इसी को देखते हुए रोहतक पुलिस ने डाक कांवड़ यात्रा को लेकर रूट एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस का मकसद शहर में ट्रैफिक जाम से बचना और श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम मार्ग देना है। इस बार डाक कांवड़ियों को शहर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें बाहरी रास्तों से ही आगे बढ़ना होगा।

डाक कांवड़ियों के लिए रास्ता

पुलिस ने विशेष रूट तय किया है जिससे कांवड़ यात्री बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। हरिद्वार और उत्तर प्रदेश से आने वाले श्रद्धालु जो कलानौर, भिवानी या दादरी की तरफ जा रहे हैं।

उनके लिए गोहाना से रूखी गांव, पिलोड़ कलां, जसिया, ब्राह्मणवास, मकरोली टोल प्लाजा, आउटर बाईपास, गोहाना गोल चक्कर, बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाईपास चौक, हिसार बाईपास चौक और भिवानी रोड होते हुए आगे बढ़ने का रूट तय किया गया है।

जो डाक कांवड़िए महम की तरफ जा रहे हैं उन्हें गोहाना गोल चक्कर से बलराज कुंडू फार्म हाउस, फिर जींद बाईपास और हिसार रोड होते हुए आगे बढ़ना होगा। इसी तरह जो यात्री सांपला, डीघल, बेरी या झज्जर की ओर जा रहे हैं वे गोहाना बाईपास गोल चक्कर, सनसिटी रोड, महेन्द्रा मॉडल स्कूल, जाट भवन और दिल्ली बाईपास से होते हुए अपने मार्ग पर जा सकेंगे।

भारी वाहनों पर लगाई गई रोक

कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सभी भारी वाहन आउटर बाईपास से ही अपने रास्ते तय करेंगे।

साथ ही डाक कांवड़ रूटों पर पुलिस की पीसीआर और ईआरवी गाड़ियां तैनात की गई हैं और उनकी मूवमेंट को बदला गया है। थाना प्रभारी और एसएचओ को अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकतर यात्री इन रास्तों से गुजरेंगे

पुलिस के अनुसार डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु गोहाना से रोहतक, रोहतक से बेरी, दादरी, भिवानी, लाखनमाजरा, महम, खरखौदा, सांपला, और झज्जर जैसे मार्गों से ज्यादा गुजर रहे हैं।

ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से पूरी की जा सके।