Haryana news: हरियाणा में बल्लभगढ़ से भिवानी के यात्रियों को राहत, शुरू हुई AC बस सेवा

Top Haryana: गर्मी के मौसम में यात्रियों को सफर में होने वाली परेशानियों को देखते हुए अब इस रूट पर एसी (AC) बस सेवा शुरू कर दी गई है। बल्लभगढ़ फरीदाबाद का एक प्रमुख इलाका है जहां से भिवानी की ओर रोजाना कई यात्री सफर करते हैं।
तेज धूप और गर्मी में यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी जिस वजह से लोग लंबे समय से AC बसों की मांग कर रहे थे। सरकार ने अब यात्रियों की इस मांग को पूरा कर दिया है।
आरामदायक सफर के लिए AC बस बेहतर विकल्प
नई शुरू की गई AC बसों में यात्रियों को आरामदायक सीटें और कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सामान्य बसों की तुलना में AC बसों का किराया थोड़ा ज्यादा है लेकिन लोग इसे सुविधाजनक मान रहे हैं।
यात्रियों का कहना है कि अगर थोड़ा ज्यादा किराया देकर आराम से सफर करने को मिले तो यह सौदा फायदेमंद है। खासतौर पर गर्मी में जब पसीने और धूप से परेशानी होती है तो AC बसें एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं।
किराया और समय की जानकारी
बल्लभगढ़ से भिवानी के लिए चलने वाली AC बस दोपहर 12:40 बजे बल्लभगढ़ से रवाना होती है और भिवानी से सुबह 7:25 बजे वापसी करती है। इस रूट पर यात्रियों को AC बस में सफर करने के लिए 272 रुपये किराया देना होगा।
सामान्य (नॉन-AC) बसों का किराया 185 रुपये है। इसका मतलब है कि AC बस का किराया लगभग 87 रुपये ज्यादा है, लेकिन यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिलती है।
बच्चों के किराए को लेकर बदलाव
इस नई AC बस सेवा में बच्चों के किराए को लेकर भी बदलाव किया गया है। जहां सामान्य बसों में 3 से 12 साल तक के बच्चों का आधा किराया लिया जाता है वहीं AC बस में बच्चों के लिए भी पूरा किराया देना होगा।
यह बात कुछ यात्रियों को थोड़ी असुविधाजनक लग सकती है लेकिन सरकार का कहना है कि AC बसों में सभी यात्रियों को एक जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
गुरुग्राम से भी तय हुआ टाइम टेबल
इस बस सेवा का समय केवल बल्लभगढ़ और भिवानी तक ही सीमित नहीं है बल्कि गुरुग्राम से भी इसका संचालन तय किया गया है। गुरुग्राम से यह बस सुबह 10:12 बजे रवाना होती है।