Haryana news: हरियाणा के इन शहरों में बनेंगे 41 नए सेक्टर, जानिए कहां और कैसे मिलेंगे रिहायशी प्लॉट

Top Haryana: हरियाणा में अगर आप प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं, खासकर गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के 15 शहरों में कुल 41 नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और तावड़ू जैसे इलाके भी शामिल हैं।
रिहायशी होंगे प्लॉट
इन नए सेक्टरों में जो प्लॉट दिए जाएंगे, वे रिहायशी होंगे यानी घर बनाने के लिए होंगे। इन इलाकों में बाजार और संस्थानों (जैसे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि) के लिए भी जगह दी जाएगी। इससे इन सेक्टरों में रहने वालों को सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकेंगी।
यह भी पढ़ें- Amrit Bharat Yojana: हरियाणा में इन 7 रेलवे स्टेशनों को सरकार करेगी हाईटेक, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
नीलामी से मिलेंगे प्लॉट
अब तक प्लॉट अलॉटमेंट के लिए ड्रॉ सिस्टम चलता था लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि नए सेक्टरों में यह तरीका नहीं अपनाया जाएगा। अब प्लॉट नीलामी के जरिए दिए जाएंगे। यानी जो व्यक्ति सबसे ज़्यादा बोली लगाएगा, उसे प्लॉट मिलेगा।
पंचकूला से होगी शुरुआत
सरकार इन सेक्टरों के विकास की शुरुआत पंचकूला से करने जा रही है। यहां कोट-बिल्ला योजना के सेक्टर-14, 16 और 22 को सबसे पहले विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पिंजौर-कालका योजना के सेक्टर-31 को भी विकसित किया जाएगा। इसे पायलट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है।
भूमि का प्रबंध ई-भूमि पोर्टल से
इन नए सेक्टरों के लिए ज़मीन का इंतजाम सरकार अपने ‘ई-भूमि पोर्टल’ के ज़रिए कर रही है। इस पूरे विकास कार्य को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) देखेगा। संसदीय कार्य मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने बताया कि समय-समय पर सरकार की नीतियों में बदलाव होते रहते हैं, और इस बार ड्रॉ की बजाय नीलामी का तरीका अपनाया जाएगा।
विधानसभा में उठा था मामला
यह मामला विधानसभा में तब उठा जब कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नूंह और तावड़ू के सेक्टरों का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने इन दोनों जगहों पर सेक्टर विकसित करने का फैसला लिया था और इसके लिए करीब 250-250 एकड़ ज़मीन अधिगृहित भी कर ली गई थी लेकिन बाद में मुआवजे में बढ़ोतरी की वजह से बीजेपी सरकार ने इन सेक्टरों को डी-नोटिफाई कर दिया था।
हालांकि बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार के इस फैसले को रद्द कर दिया। अब वर्तमान सरकार ने नूंह और तावड़ू को भी उन 15 शहरों में शामिल कर लिया है, जहां नए सेक्टर बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, तेल की असल कीमत कैसे होती है तय, जानें पूरी डीटैल