Haryana news: हरियाणा मंत्री अनिल विज का पंजाब CM भगवंत मान पर हमला, सुरजेवाला को दिया जवाब

Top Haryana: अनिल विज ने भगवंत मान को मनोचिकित्सक से परामर्श कराने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल सुरजेवाला की गलत बयानबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी और उनकी तुलना छोटे बच्चों से की। इस बयानबाजी से हरियाणा और पंजाब की राजनीति में एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है।
अनिल विज का पलटवार
पंजाब CM भगवंत मान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को ‘घाना’ देश जाना था, जो एक छोटे देश की तरह है जबकि भारत 140 करोड़ लोगों का देश है। इस बयान पर अनिल विज ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि भगवंत मान को एक मनोचिकित्सक से मिलवाना चाहिए।
विज ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने घाना जैसे अफ्रीकी देशों का दौरा किया है जो स्वतंत्र और संप्रभु देश हैं। ऐसे देशों के साथ अच्छे संबंध बनाना हमारे देश के लिए गर्व की बात है और किसी भी देश की यात्रा को कमतर आंकना गलत है।
उन्होंने भगवंत मान के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह की बयानबाजी प्रधानमंत्री और देश के सम्मान के खिलाफ है।
सुरजेवाला की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल सुरजेवाला ने हाल ही में गुड़गांव में इकठा हुए जल को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, “गुड़गांव से जलजमाव तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा है।
इस पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि गुड़गांव में जलनिकासी का काम कांग्रेस सरकार के समय में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से उनकी सरकार जलनिकासी के लिए काम कर रही है।
विज ने सुरजेवाला की बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा, “जैसे बच्चे सुबह उठते ही दूध के लिए रोने लगते हैं वैसे ही सुरजेवाला भी सुबह-सुबह नकारात्मक बयानबाजी करने लगते हैं।”
पंजाब और हरियाणा के बीच बढ़ती राजनीति
हरियाणा मंत्री अनिल विज का यह बयान पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के खिलाफ सीधे हमला था। इससे साफ है कि हरियाणा और पंजाब की राजनीति में एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है। भगवंत मान और राहुल सुरजेवाला के खिलाफ अनिल विज के बयान ने दोनों राज्यों के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है।