top haryana

Haryana news: हरियाणा के इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 21 स्टेशन, जानिए पूरी योजना

Haryana news: हरियाणा के इन शहरों में मेट्रो के नए स्टेशन बनाए जा रहें है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINID NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI KHABAR ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , NEWS, Haryana News, haryana news in hindi
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब जल्द ही हरियाणा के और भी शहरों में मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है। सरकार ने रीठाला-नरेला-नाथपुर मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से हरियाणा और दिल्ली के लोगों को सफर करने में बड़ी राहत मिलेगी।

किन शहरों को मिलेगा मेट्रो का फायदा
इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ जैसे शहरों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इससे इन शहरों में रहने वाले लोग सीधे दिल्ली तक आसानी से और जल्दी पहुंच सकेंगे। साथ ही रोज यात्रा करने वालों को ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी।

21 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे
इस नए रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड (ऊंचाई पर बने हुए) होंगे ताकि ट्रैफिक बाधित न हो और लोगों को तेज व सुरक्षित यात्रा मिल सके।

कितना होगा खर्च और समय
इस पूरी परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार ने 6 हजार 230 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस रूट को बनाने में लगभग 4 साल का समय लगेगा। योजना को जल्द शुरू किया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

किस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो
नई मेट्रो सेवा दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन को आगे बढ़ाकर शुरू की जाएगी। यह रूट नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों को जोड़ते हुए नाथपुर (हरियाणा) तक पहुंचेगा। इससे इन इलाकों की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।

दिल्ली-हरियाणा के बीच बेहतर जुड़ाव
इस मेट्रो सेवा से न केवल हरियाणा और दिल्ली के लोग लाभान्वित होंगे बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक से सफर करना भी आसान होगा। गाजियाबाद के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से यात्री सीधे मेट्रो से दिल्ली होते हुए हरियाणा के नाथपुर तक पहुंच सकेंगे।

यात्रा होगी आरामदायक और तेज
मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद रोहिणी का एडवेंचर आइलैंड, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया और कई अन्य स्थानों पर जाना बहुत आसान हो जाएगा। अभी जहां इन जगहों तक पहुंचने में घंटों लगते हैं। वहीं मेट्रो आने के बाद यह यात्रा सिर्फ आधे घंटे में पूरी हो सकेगी।