Haryana news: हरियाणा में भूमि सीमांकन के लिए नया डिजिटल पोर्टल शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Top Haryana: हरियाणा सरकार अब भूमि सीमांकन की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए एक नया डिजिटल पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इस पोर्टल की जानकारी हरियाणा की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने दी।
यह पोर्टल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के ‘डिजिटल हरियाणा’ मिशन का एक अहम हिस्सा है और पहले से चल रहे भूमि प्रशासन सुधारों को आगे बढ़ाएगा।
अब सीमांकन की शिकायत ऑनलाइन
डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस नागरिक-हितैषी पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के लोग कृषि, आवासीय या वाणिज्यिक भूमि की सीमांकन से जुड़ी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
पहले लोगों को सीमांकन के लिए राजस्व कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी हो सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि सरकारी दफ्तरों में होने वाली देरी और लालफीताशाही भी कम होगी।
प्रक्रिया होगी पारदर्शी और समयबद्ध
डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस पोर्टल पर आने वाली सीमांकन शिकायतों को तय समय में निपटाया जाएगा। इससे जनता को राहत मिलेगी और सरकारी तंत्र पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा। यह पोर्टल मौजूदा डिजिटल भूमि रिकॉर्ड प्रणाली से भी जुड़ा होगा, जिससे सटीक और सही जानकारी मिल सकेगी।
जीआईएस तकनीक और डिजिटल रोवर का इस्तेमाल
नई प्रणाली में भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सीमांकन बिल्कुल सटीक और वास्तविक समय पर हो सकेगा। इसके साथ ही पारंपरिक मैनुअल उपकरणों की जगह अब डिजिटल रोवर का उपयोग किया जाएगा, जिससे काम की गुणवत्ता और सटीकता और बढ़ेगी।
शिकायत ट्रैकिंग और जवाबदेही
इस पोर्टल में एक खास शिकायत ट्रैकिंग सिस्टम होगा जिससे उपयोगकर्ता अपनी दर्ज शिकायत की स्थिति को हर समय देख सकेंगे। कब शिकायत दर्ज हुई। कौन अधिकारी देख रहा है और कब तक समाधान होगा इसकी पूरी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इससे सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस पोर्टल की योजना और समीक्षा को लेकर एक बैठक भी हुई। जिसकी अध्यक्षता डॉ. सुमिता मिश्रा ने की। इस बैठक में भूमि जोत और अभिलेखों के चकबंदी निदेशक श्री यशपाल, विभाग के विशेष सचिव श्री रवि प्रकाश गुप्ता, सचिव श्री राहुल हुड्डा और विशेष सचिव श्री कमलेश कुमार भादू भी मौजूद रहे।