top haryana

Haryana news: हरियाणा के ITI में होंगे नए कोर्स, युवाओं को मिलेगा बेहतर रोजगार का मौका

Haryana news: हरियाणा के आईटीआई कोर्स में नए बदलाव किए जा रहें है, आइए जानें इसके बारें में...
 
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को आधुनिक बनाने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना है। अब आईटीआई में पुराने कोर्स और मशीनों की जगह नए जमाने की जरूरतों के अनुसार कोर्स और आधुनिक मशीनें लाई जाएंगी।

सरकार ने इस योजना के लिए 90 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इससे मशीनों और उपकरणों को बदला जाएगा और आईटीआई की जर्जर इमारतों को फिर से बनाया जाएगा।

उद्योगों की जरूरत के अनुसार होंगे कोर्स
हरियाणा सरकार अब ITI में ऐसे कोर्स शुरू करने जा रही है जो बाजार और उद्योगों की मांग के अनुसार होंगे। इससे पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को आसानी से नौकरी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार देगी इन बच्चों को हर महीने 1850 रुपये पेंशन, जानिए कैसे करें आवेदन

राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि सभी आईटीआई में नए पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ये कोर्स युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करेंगे।

पुरानी मशीनों से हो रही थी परेशानी
अब तक आईटीआई में बहुत सी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल हो रहा था, जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल करने में दिक्कत होती थी और उन्हें इंडस्ट्री में प्लेसमेंट मिलने में भी मुश्किल आ रही थी। अब इन मशीनों को बदला जाएगा ताकि छात्र नई तकनीकें सीख सकें और अच्छे से प्रशिक्षित हो सकें।

भवनों की हालत भी सुधरेगी
केवल मशीनें ही नहीं, बल्कि कई आईटीआई की पुरानी और खराब इमारतों को भी तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने राज्य भर में सर्वे करवाना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता चल सके कि किन-किन संस्थानों में सुधार की सबसे ज्यादा जरूरत है।

निजी कंपनियों का भी सहयोग
सरकार ने उद्योगों से भी सहयोग लिया है। सोनीपत की दो आईटीआई को मारुति कंपनी और कुरुक्षेत्र की एक आईटीआई को जिंदल ग्रुप ने गोद लिया है। इसका मतलब ये है कि ये कंपनियां इन संस्थानों की मदद करेंगी, ताकि वहां के छात्र इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार तैयार हो सकें।

जल्द शुरू होगी मशीनों की खरीद
नई मशीनों और उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। ये खरीद हाई पावर परचेज कमेटी के जरिए की जाएगी, जिससे खरीदारी पारदर्शी और अच्छी गुणवत्ता की हो सके।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बनेंगे तीन नए एक्सप्रेसवे, सफर होगा आसान और तेज