Haryana News: नया सत्र शुरु होने से पहले भर दिए जाएंगे हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद
Haryana News: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि...

Top Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरु होने से पहले शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के कुल 4780 पदों को भरने के लिए मांगपत्र जुलाई 2024 में ही हरियाणा लोक सेवा आयोग के पास में भेज दिया गया था। आयोग के द्वारा विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा का भी आयोजन करवा लिया गया।
आयोग ने कई पदों का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया हैं। आयोग के द्वारा 1704 पदों का परिणाम जारी कर दिया गया हैं, व विभाग के द्वारा इनको नियुक्त्ति देने का काम जारी हैं। शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने विधानसभा में कांग्रेस के विधायक अशोक अरोड़ा, मनदीप चट्ठा और बलवान सिंह दौलतपुरिया के द्वारा विधानसभा में लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में यह जानकारी दी थी।
मंत्री ने बताया कि पीजीटी के 4550 रिक्त पदों को पदोन्नति कोटे से भरने का काम भी सरकार की तरफ से जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री ने टीजीटी के खाली पदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी थी। टीजीटी के 3427 पदों को भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को मांगपत्र भेज दिया हैं।
इसी तरह से मेवात कैडर में पीआरटी के 1456 रिक्त पदों को भरने के लिए मांगपत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अगस्त 2024 में ही भेज दिया था। आयोग ने पीआरटी के लिए लिखित परीक्षा भी ले ली हैं। इस भर्ती को परिणाम आयोग ने अभी तक जारी नहीं किया हैं। आयोग जल्द ही इसका परिणाम भी जारी कर देगा।
1162 पीजीटी और 5948 टीजीटी शिक्षक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधारात्मक कदमों के चलते बोर्ड परीक्षा के परिणामों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ हैं। शिक्षा मंत्री ने सदन में बताया कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार वचनबद्ध हैं।
चिराग योजना के तहत कक्षा 2 से 5वीं तक प्रति छात्र 700 रुपये, छठी से आठवीं तक प्रति छात्र 900 रुपये एवं 9वीं से 12वीं तक प्रति छात्र 1100 रुपये प्रतिमाह राशि संबंधित स्कूलों को दी जाती हैं।