top haryana

Haryana news: हरियाणा सरकार ने रद्द की डिफेंस फ्लैट्स स्कीम, सैनिकों की 110 करोड़ की रकम फंसी

Haryana news: हरियाणा सरकार डिफेंस फ्लैट्स स्कीम को रद्द कर दिया है जिससे सैनिकों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
हरियाणा सरकार ने रद्द की डिफेंस फ्लैट्स स्कीम, सैनिकों की 110 करोड़ की रकम फंसी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने हाउसिंग बोर्ड की एक अहम योजना डिफेंस फ्लैट्स स्कीम को रद्द कर दिया है। यह योजना साल 2014 में उस समय के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में शुरू की गई थी। योजना का मकसद था कि हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सैनिकों, पैरामिलिट्री फोर्स और उनके परिवारों के लिए मल्टी स्टोरी फ्लैट्स बनाए जाएं।

इस योजना को शुरू हुए 10 साल बीत गए और आज तक यह पूरी नहीं हो सकी। अब सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है। इस स्कीम में हजारों सैनिकों और उनके परिवारों ने एडवांस में करीब 110 करोड़ रुपये जमा कराए थे लेकिनआज तक उन्हें फ्लैट नहीं मिल पाए।

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के इन शहरों को मिली स्मार्ट सिटी की सौगात, जानें कौन-कौन से शहर है शामिल

किन-किन जगहों की योजनाएं रद्द हुईं?
फरवरी 2023 में इस स्कीम को कुल 11 जगहों से रद्द कर दिया गया। इनमें गुरुग्राम सेक्टर-102ए, गुरुग्राम सेक्टर-106, फरीदाबाद सेक्टर-65, महेंद्रगढ़ सेक्टर-9 और 10, पिंजौर सेक्टर-28, झज्जर सेक्टर-9, रेवाड़ी सेक्टर-18 और 19, रोहतक सेक्टर-5 और 6, पलवल और सांपला शामिल है। इन सभी जगहों पर सैनिकों के लिए फ्लैट्स बनने थे लेकिन 9 साल तक इंतजार करवाने के बाद सरकार ने योजना को बंद कर दिया।Haryana news

सैनिकों का क्या हुआ?
इस योजना के तहत जिन सैनिकों और उनके परिवारों का ड्रा में नाम आया था, उनसे हाउसिंग बोर्ड ने एडवांस में पैसे जमा कराए थे। लोगों ने उम्मीद से पैसे दिए थे कि उन्हें जल्द ही मकान मिल जाएगा। परंतु अब यह योजना रद्द हो चुकी है और ना तो फ्लैट मिला है और ना ही पैसा वापस मिला है।Haryana news

पैसा वापस नहीं मिल रहा
प्रभावित सैनिक परिवारों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अब तक उनकी जमा राशि वापस नहीं की गई है। सैनिक परिवार पिछले कई महीनों से हाउसिंग बोर्ड के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं समाधान नहीं मिल रहा है।

सैनिक परिवारों में नाराजगी
10 साल तक इंतजार करने के बाद भी जब न तो मकान मिला और न ही पैसे लौटे, तो सैनिक परिवारों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि हाउसिंग बोर्ड ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई इस उम्मीद में लगाई थी कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक घर मिलेगा। अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।Haryana news

यह भी पढ़ें- Haryana news: DSC और OSC वर्ग के उम्मीदवारों को बड़ी राहत, HSSC ने प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए खोला नया पोर्टल