Haryana news: DSC और OSC वर्ग के उम्मीदवारों को बड़ी राहत, HSSC ने प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए खोला नया पोर्टल

Top Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अनुसूचित जाति वर्ग के वंचित (DSC) और अन्य (OSC) उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। आयोग ने ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में शामिल उन उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर से मौका दिया है, जो पहले चयनित नहीं हो पाए थे।
अब अपलोड कर सकेंगे नया प्रमाण पत्र
HSSC ने एक पोर्टल शुरू किया है, जिसमें DSC और OSC श्रेणी के अभ्यर्थी अपने नए जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं। यह पोर्टल 13 मई से 16 मई 2025 तक खुला रहेगा। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले गलत या अधूरा प्रमाण पत्र जमा किया था, वे अब इस पोर्टल के माध्यम से नया प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इससे उनकी उम्मीदवारी पर फिर से विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: इस जिले में बनेगा हरियाणा का सबसे बड़ा AIIMS, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार में आएगा सुधार
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट पर मांगे गए सुझाव
आयोग के चेयरमैन ने हाल ही में एक और जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि जेबीटी (प्राथमिक शिक्षक) मेवात की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट को लेकर अगर किसी अभ्यर्थी को कोई सुझाव देना है, तो वह एक गूगल फॉर्म के जरिए अपना सुझाव भेज सकता है। यह कदम पारदर्शिता और अभ्यर्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
ग्रुप सी के 1 हजार 261 पदों का विज्ञापन रद्द
सरकार ने HSSC को ग्रुप सी के बचे हुए 1 हजार 261 पदों के लिए जारी पुराने विज्ञापन को रद्द करने की अनुमति दे दी है। अब इन पदों के लिए नया विज्ञापन CET 2025 (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के बाद जारी किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि पहले से योग्य उम्मीदवारों को नए विज्ञापन में भी योग्य माना जाएगा। इसका मतलब है कि जिन्हें पहले के विज्ञापन में पात्र माना गया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
ग्रुप डी के 4 हजार 246 पदों की प्रक्रिया जारी
हरियाणा सरकार ने HSSC को ग्रुप डी के 4 हजार 246 पदों की सूची भी भेज दी है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची आयोग से मांगी गई है। इससे लगता है कि आने वाले समय में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में और तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें- Haryana news: गुरुग्राम की तीन सड़कों की बदलेगी तस्वीर, चौड़ीकरण करने के लिए करना पड़ेगा ये काम