Haryana news: हरियाणा सरकार ने दी नई सड़क को मंजूरी, इन तीन राज्यों को जोड़ेगी सड़क

Top Haryana News: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नूंह जिले से राजस्थान के तिजारा तक नई सड़क बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह सड़क करीब 45 किलोमीटर लंबी होगी और इससे हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश इन तीनों राज्यों को आपस में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यह सड़क धार्मिक और व्यापारिक दृष्टि से भी बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है।
यात्रियों को होगा फायदा
फिलहाल जो सड़क मौजूद है वह काफी संकरी और लंबी है। लेकिन अब जो नई सड़क बनाई जाएगी, उससे नूंह से तिजारा की दूरी करीब 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और लोगों को सफर में राहत मिलेगी। खासकर धार्मिक स्थलों जैसे मथुरा और वृंदावन जाने वाले यात्रियों के लिए यह नया मार्ग बहुत सुविधाजनक होगा।
अरावली की पहाड़ियों से होकर गुजरेगी सड़क
जानकारी के अनुसार यह सड़क अरावली के वन क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इसमें लगभग 4 किलोमीटर का हिस्सा पहाड़ियों के बीच से निकलेगा, जिसके लिए चट्टानों को तोड़कर रास्ता बनाना होगा। इसलिए इस सड़क निर्माण को लेकर विशेष योजना बनाई जा रही है और पहले इसका भू-सर्वे (जमीन का सर्वेक्षण) किया जाएगा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग एक कंसल्टेंट एजेंसी की मदद से निर्माण कार्य शुरू करेगा।
बजट बढ़ाने की मांग
यह परियोजना साल 2019 में शुरू की गई थी और शुरुआत में इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसका काम रुक गया था। अब जब दोबारा इसका निर्माण शुरू हो रहा है, तो अरावली क्षेत्र की कठिनाईयों को देखते हुए सरकार से इसका बजट बढ़ाने की मांग भी की गई है ताकि काम में कोई बाधा न आए।
इन इलाकों को मिलेगा लाभ
यह सड़क नूंह जिले के नौटंकी गांव से शुरू होकर राजस्थान के तिजारा तक जाएगी। इसकी चौड़ाई 7 मीटर रखी जाएगी और इसे भविष्य में स्टेट हाईवे के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। इस नई सड़क के बनने से हरियाणा के दक्षिणी हिस्से, राजस्थान के तिजारा और उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र जैसे मथुरा-वृंदावन की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।