Haryana News: हरियाणा के बाढड़ा क्षेत्र के लोगों को सरकार की सौगातें, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की कई बड़ी घोषणाएं

Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां गांव में एक जनसभा के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मकानों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तारों को हटवाया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और यह पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
नई मंडियों और महाग्राम योजना की घोषणा
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढड़ा में अगर जमीन उपलब्ध हो गई तो एक नई अनाज मंडी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही गांव हड़ौदा में फिजिबिलिटी चैक करवाकर सब्जी मंडी बनाई जाएगी। गांव झोझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने की भी घोषणा की गई है जिससे यहां के विकास को गति मिलेगी।
बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बाढड़ा को बिजली डिविजन का दर्जा मिलेगा और वहां एक नया बिजली कार्यालय भी बनाया जाएगा जिसके लिए 3 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। साथ ही पब्लिक हेल्थ की सब डिविजन को भी डिविजन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। गांव पातुवास में जमीन उपलब्ध होने पर एक पशु अस्पताल भी बनाया जाएगा।
सड़क और शिक्षा क्षेत्र में विकास
मुख्यमंत्री ने बाढड़ा विधानसभा की सड़कों के लिए 21 करोड़ रुपये से अधिक की मरम्मत राशि की घोषणा की। कुल 311 किलोमीटर लंबी 100 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी और मार्केटिंग बोर्ड की कई सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। कारी-रूपा गांव में फिजिबिलिटी चैक करवाकर एक आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) भी खोला जाएगा। महराणा और ढाणी फौगाट के सरकारी स्कूलों को बारहवीं कक्षा तक अपग्रेड करने की भी योजना है।
झोझूकलां को उप तहसील का दर्जा और फायर स्टेशन की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि झोझूकलां को उप तहसील का दर्जा दिलाने पर विचार किया जा रहा है और इस पर संबंधित कमेटी को आवेदन दिया जाए। साथ ही बाढड़ा में फायर स्टेशन भी स्थापित करने की योजना बनाई गई है।