top haryana

Haryana CET: हरियाणा CET रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी खबर, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Haryana CET: हरियाणा CET रजिस्ट्रेशन लेकर चल रही बहस की सुनवाई आज हाईकोर्ट होगी, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से... 
 
हरियाणा CET रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी खबर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) रजिस्ट्रेशन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कई युवाओं ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल को दोबारा खोला जाए ताकि जो अभ्यर्थी छूट गए हैं वे फिर से आवेदन कर सकें। साथ ही जिन लोगों ने पहले रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें उसमें सुधार करने का मौका भी मिलना चाहिए।

हाईकोर्ट में होगी याचिका पर सुनवाई
इस मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज की खंडपीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका शीतल, निशा, राखी, नैसी, सुषमा और तन्नु नाम की युवतियों ने दाखिल की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोला जाए और परीक्षा सभी के लिए एक ही शिफ्ट में कराई जाए, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।

जुलाई में होनी है CET परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जुलाई 2025 में कराने की योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए अब तक करीब 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। अगर हाईकोर्ट कोई बड़ा फैसला देता है, तो परीक्षा की तारीखों में बदलाव हो सकता है।

मुख्यमंत्री का बयान 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुछ दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अब CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो उम्मीदवार रिजर्व कैटेगरी के सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाए हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा के बाद भी अपने दस्तावेज जमा कर सकेंगे।

कोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें
कई युवा अब भी चाहते हैं कि उन्हें आवेदन करने का एक और मौका मिले। उनका मानना है कि कई बार तकनीकी दिक्कतों या जानकारी के अभाव में फॉर्म नहीं भर पाए। अब उनकी नजरें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। अगर कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के हक में फैसला दिया तो एग्जाम में देरी संभव है।