top haryana

Driving Training Center: हरियाणा के लोग सीख सकेंगे ड्राइविंग के गुर, यहां पर बनेगा ट्रेनिंग सेंटर

Driving Training Center:हरियाणा के इस जिले को सरकार ने एक बड़ी सौगात दी हैं। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खुलने से लोगों को होगा बड़ा फायदा
 
Driving Training Center: हरियाणा के लोग सीख सकेंगे ड्राइविंग के गुर, यहां पर बनेगा ट्रेनिंग सेंटर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार नूंह जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही हैं। यहां पर लोगों को ड्राइविंग के गुर सिखाए जाएगें। आपको बता दें कि आने वाले कुछ महीनों के भीतर टाटा कंपनी के द्वारा इस ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का नक्शा तैयार किया जाएगा। उसके बाद, ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार की इस घोषणा के बाद से यहां के लोगों में खुशी की लहर हैं। इसके लिए सरकार ने नूंह और फरीदाबाद के उपायुक्तों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। यह ट्रेनिंग सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सेंटर की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसी पर अब सरकार ने यह फैसला किया हैं।

बता दे कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने इस मांग को जोर से उठाया था। उनके इसी सवाल के जवाब में नायब सैनी ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने की बात कही हैं। नूंह में अब तक इस तरह का कोई भी सेंटर नहीं  हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नूंह विधानसभा के छपेड़ा गांव में 10 एकड़ भूमि में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने की मांग पिछले कई सालों से उठाई जा रही थी। नूंह के लोगों को अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इससे पहले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दूसरे जिलों में ट्रेनिंग लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि नूंह जिले में अभी तक भारी वाहनों के लाइसेंस बनवाने के लिए किसी प्रकार का कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है।

हरियाणा सरकार राज्य के हर जिले में अब सेंटर बना रही हैं तो नूंह में भी सेंटर होना चाहिए। बता दें कि इस ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में न केवल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम किया जाएगा बल्कि यहां पर वाहन चालको को प्रशिक्षण मिलेगा।

इसके साथ में वाहनों की फिटनेस जांच भी आसानी से होगी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पूरे हरियाणा में हैवी वाहन चालकों की सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले में हैं। ऐसा में सरकार को अब यहां पर सेटर खोलना चाहिए। इस तरह की अधिक खबरों के लिए आप हमारे चैनल को फोलो कर सकते हैं।