DDA Scheme: इस योजना के जरिए फ्लैट्स लेने का सपना होगा पूरा, मिल रही है भारी छूट, जानें पूरी स्कीम

Top Haryana, New Delhi: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने महिलाओं और कुछ खास वर्गों के लिए एक बेहतरीन हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। 25% तक की भारी छूट इस योजना के जरिए मिल रही है। पूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और दिव्यांगजन, स्ट्रीट वेंडर, ऑटो रिक्शा और खास महिलाओं के लिए यह स्कीम है।
कहां मिलेंगे फ्लैट?
इस स्कीम के तहत DDA के फ्लैट्स नरेला, लोकनायकपुरम और सीरसपुर जैसे इलाकों में उपलब्ध हैं। ये इलाके दिल्ली के विकसित हो रहे क्षेत्र हैं और यहां रहना सुरक्षित और सुविधाजनक है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, HPSC और HSSC की भर्ती पर पड़ेगा बहुत बड़ा असर
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
आप भी इस योजना के जरिए कोई फ्लैट लेना चाहते है तो आपके पास 30 अप्रैल 2025 तक का टाइम है। फिर उसके बाद आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते है।
इस स्कीम में फ्लैट्स “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर दिए जा रहे हैं।
यानी जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, आपके फ्लैट मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।
यहां खास बात यह है कि इन फ्लैट्स के लिए कोई लॉटरी सिस्टम नहीं है, जिससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो जाती है।
किस-किस कैटेगरी के फ्लैट मिलेंगे?
DDA इस स्कीम में अलग-अलग तरह के फ्लैट दे रहा है।
- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
- LIG (निम्न आय वर्ग)
- MIG (मध्यम आय वर्ग)
- HIG (उच्च आय वर्ग)
कितना सस्ता मिल रहा है फ्लैट?
लोकनायकपुरम में स्थित MIG फ्लैट्स पर 25% के बजाय 20% तक की छूट दी जा रही है। यह फ्री होल्ड प्रॉपर्टी है, मतलब इसमें लीज की कोई परेशानी नहीं है।
नोएडा-गुरुग्राम से सस्ते फ्लैट
DDA के ये फ्लैट्स नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों के मुकाबले काफी सस्ते हैं। प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस कीमत में यहां फ्लैट मिल रहे हैं, उतनी कम कीमत पर नोएडा या गुरुग्राम में घर लेना बहुत मुश्किल है।
स्कीम का फायदा कैसे उठाएं?
अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें। डॉक्युमेंट्स और पात्रता की जानकारी वहीं दी गई है। 30 अप्रैल 2025 से पहले आवेदन कर लें और भारी छूट के साथ अपना घर पाएं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज की बस राजस्थान में हुई इंपाउंड, भटकती रही सवारियां... ये थी वजह