हरियाणा रोडवेज की बस राजस्थान में हुई इंपाउंड, भटकती रही सवारियां... ये थी वजह

Top Haryana, Hisar Desk: हरियाणा और राजस्थान की बसों को चल रहे विवाद में एक घटना ओर जुड़ गई है। इस बार राजस्थान आरटीओ ने सवारियों से भरी हुई हरियाणा रोडवेज को इंपाउड कर दिया। अपने रूट पर चल रही बस में उक्त समय में करीब 45 सवारियां यात्रा कर रही थी।
संध्याकाल होने के चलते देर रात तक सवारियां इधर उधर भटकती रही। रोडवेज बस ड्राइवर विकास ने बताया कि दोपहर बाद हिसार रोडवेज की बस सूरतगढ़ से हिसार के लिए चली। जैसे ही बस नोहर पहुंची तो आरटीओ टीम ने बस को रुकवाकर चेक किया। बस की समय सारिणी गलत बताकर बस को इंपाउंड कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा लिया।
लंबे रूट पर चल रही बस को जब समय सारिणी गलत बताकर इंपाउंड किया गया तो उसमें बैठी सवारियों ने अन्य साधन की व्यवस्था पर मांग उठाई। लेकिन सवारियों की एक ना सुन बस से उतार दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
हरियाणा और राजस्थान में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। अक्तूबर में भी हरियाणा और राजस्थान के मध्य महिला पुलिसकर्मी द्वारा किराए को बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने एक दूसरे राज्यों की बसों के धड़ाधड़ चालान किए थे।
दस्तावेज दिखाने और आर्गह करने पर भी नहीं छोड़ा
हिसार के डीआई वीरेंद्र व बस ड्राइवर विकास ने आरटीओ टीम से सवारियों का हवाला देकर बस छोड़ने और गंतव्य को जाने का आर्गह किया। डीआई ने बताया कि हिसार रोडवेज कार्यालय ने सभी दस्तावेज व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाने के बाद भी आरटीओ ने चालान कर बस इंपाउंड कर दी।
डीआई वीरेंद्र ने बताया कि हमारी बस 8 साल से हिसार से सूरतगढ़ के लिए चल रही है। इतने लंबे समय से चल रही बस की समय सारिणी गलत बताकर राजस्थान की टीम ने बस को इंपाउंड कर दिया। बस का चालान काटने का उनके पास ओर कोई कारण नहीं था।