top haryana

Chandigarh to Varanasi train: वाराणसी होकर चलेंगी पांच समर स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें इनके रूट और टाइम 

Chandigarh to Varanasi train: वाराणसी होकर जाने के लिए सरकार ने पांच समर स्पेशल ट्रेन को लगाया है, आइए जानें इनके समय के बारें में...
 
वाराणसी होकर चलेंगी पांच समर स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें इनके रूट और टाइम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Varanasi Desk: गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़ से राहत दिलाने और यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा पांच समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सभी ट्रेनें वाराणसी जंक्शन (कैंट) से होकर गुजरेंगी और आनंद विहार, चंडीगढ़, ऋषिकेश और बिहार के अलग-अलग शहरों को जोड़ेंगी।

आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए ट्रेन
22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन संख्या 04098 आनंद विहार से सुबह 5 बजे चलेगी और शाम 4.50 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। वहां से यह ट्रेन सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04097, 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को सुबह 4 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और दोपहर 1.25 बजे कैंट पहुंचेगी।

चंडीगढ़ से पटना के लिए ट्रेन

24 अप्रैल से 29 मई तक हर गुरुवार को ट्रेन संख्या 04504 चंडीगढ़ से रात 11.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन पटना जाएगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04503 पटना से 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार को रात 11.30 बजे रवाना होगी।

दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेन

22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन संख्या 04012 दिल्ली जंक्शन से शाम 7.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहां से यह दरभंगा को रवाना होगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04011, 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को दरभंगा से रात 10.20 बजे रवाना होगी और सुबह 9.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन दिल्ली जाएगी।

आनंद विहार से जोगबनी के लिए ट्रेन

24 अप्रैल से 10 जुलाई तक हर गुरुवार को ट्रेन संख्या 04094 आनंद विहार से रात 11.55 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे कैंट पहुंचेगी। वहां से यह जोगबनी को जाएगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04093, 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर शनिवार को जोगबनी से सुबह 9.30 बजे चलेगी और रात 2 बजे कैंट पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन आनंद विहार लौटेगी।

ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन

22 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर मंगलवार को ट्रेन संख्या 04302 योगनगरी ऋषिकेश से शाम 3.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.15 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। यहां से यह मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04301, 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार को दोपहर 3 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और रात 10.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर यह ट्रेन ऋषिकेश के लिए रवाना होगी।

स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ेंगी

उत्तर रेलवे की प्रमुख वित्तीय सलाहकार भावना शर्मा ने कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की सफाई व्यवस्था को संतोषजनक बताया और एनएसजी-1 श्रेणी के अनुसार यात्री सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रीमियम लाउंज, पार्सल घर, मेडिकल कंटेनर, टिकट घर, एसी वेटिंग हॉल और बुकिंग ऑफिस का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सर्वेश सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में बिजली का नया शेड्यूल जारी,यहां देखें, इस तारीख से होगा लागू