top haryana

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में बिजली का नया शेड्यूल जारी,यहां देखें, इस तारीख से होगा लागू

Haryana news: हरियाणा में बिजली का नया शेड्यूल  जारी कर दिया है। विधुत विभाग ने इसकी जानकारी दे दी है, आइए जानें अब बिजली किस समय पर आएगी।
 
हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में बिजली का नया शेड्यूल जारी,यहां देखें, इस तारीख से होगा लागू
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है। अब 20 अप्रैल रविवार से बिजली का नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा। यह जानकारी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के हिसार कार्यालय से मिली है। इस आदेश में ग्रामीण इलाकों में 11 केवी घरेलू फीडरों के लिए नई बिजली आपूर्ति का समय तय किया गया है।

दिल्ली और हिसार जोन का नया शेड्यूल
नए आदेश के अनुसार दिल्ली जोन में अब बिजली दो बार मिलेगी। पहली बार शाम 6:30 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक। दूसरी बार सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3:45 बजे तक। वहीं हिसार जोन में बिजली मिलने का समय कुछ अलग रहेगा। पहली बार शाम 7 बजे से लेकर अगली सुबह 6:30 बजे तक। दूसरी बार दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक। इस बदलाव के बाद दोनों जोन में हर दिन कुल मिलाकर 16 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ग्रुप D कर्मचारियों को गेहूं खरीदने के लिए मिलेगा इतने रुपये का ब्याज मुक्त एडवांस, सरकार ने दिया आदेश

कहां लागू नहीं होगा यह नया नियम?
बिजली विभाग ने बताया है कि जिन ग्रामीण इलाकों में पहले से 24 घंटे बिजली मिलती है, वहां यह नया शेड्यूल लागू नहीं होगा। ऐसे क्षेत्रों को RDS फीडर कहा जाता है। इन इलाकों में पहले जैसी ही बिजली की सप्लाई जारी रहेगी।

क्या कहा गया अधिकारियों को?
DHBVN ने सभी ज़ोन के एसई (Superintending Engineer) ऑपरेशन को यह आदेश भेजा है। उन्हें कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाकों के सब-स्टेशन, डिवीजन ऑफिस, सब-डिवीजन ऑफिस, JE ऑफिस, शिकायत केंद्र और अन्य सार्वजनिक जगहों पर इस नए शेड्यूल की जानकारी साफ-साफ लगवाएं।

इससे लोग समय पर बिजली आने और जाने की जानकारी रख सकें। यह आदेश राज्य के सभी जरूरी अधिकारियों जैसे कि मुख्य अभियंता (पावर), निदेशक ऑपरेशन, मुख्य अभियंता वाणिज्यिक और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजा गया है।

क्यों किया गया यह बदलाव?
यह नया शेड्यूल इसलिए लाया गया है ताकि ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति ज्यादा नियमित और व्यवस्थित हो सके। इससे लोगों को यह पता रहेगा कि किस समय बिजली आएगी और कब नहीं। इससे बिजली की बचत भी होगी और सिस्टम को बेहतर तरीके से चलाया जा सकेगा।

नोट
अगर आप हरियाणा के किसी ग्रामीण इलाके में रहते हैं, तो कृपया इस नए शेड्यूल को ध्यान से पढ़ें और अपने आसपास के लोगों को भी इस न्यूज को शेयर करें । इससे आपको और आपके गांव को बिजली से जुड़ी किसी भी परेशानी से बचने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार दे रही है इन लोगों को 30-30 गज के प्लॉट, जानें कैसे करें आवेदन