top haryana

Chandigarh News: PM मोदी आएंगे हरियाणा दौरे पर, प्रदेश को मिलेगी ये बड़ी सौगात

Haryana News: देश के प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के दौरे पर आएंगे। आइए जानें कि किस दिन आएंगे पीएम मोदी

 
Chandigarh News: PM मोदी आएंगे हरियाणा दौरे पर, प्रदेश को मिलेगी ये बड़ी सौगात
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: पीएम मोदी 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर हरियाणा दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह यमुनानगर और हिसार जिले में 2 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्याल और उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी यमुनानगर जिले में स्थित दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई बिजली उत्पादन यूनिट का शिलान्यास करने के साथ हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बारें में एक ट्वीट कर जानकारी साझा की हैं।

हिसार या यमुनानगर में आयोजित किया जाएगा मुख्य कार्यक्रम

पीएम मोदी के इस दौरे का मुख्य कार्यक्रम हिसार या यमुनानगर दोनों जिलों में से किसी एक में होने की संभावना है, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका मुख्य कार्यक्रम हिसार में आयोजित किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री के इस दौरे के बारें में की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा यमुनानगर में विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 7272 करोड़ रुपये हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह परियोजना मौजूदा 2×300 मेगावाट संयंत्र का विस्तार होगी, जिसे कुल 52 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं, 4 सालों के भीतर यहां से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की भी योजना है। इस संयंत्र के शुरू होने के बाद हरियाणा के घरेलू ऊर्जा उत्पादन में भी बढ़ोतरी आएगी। जोकि बढ़कर  3282 मेगावाट हो जाएगा।

हिसार एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें

सीएम सैनी ने बताया कि हिसार के महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जो कि 7200 एकड़ भूमि में बनाया गया है। यहां पर 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी पूरी तरह से बनकर तैयार है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयरबस का भी संचालन किया जा सकता है।

हिसार के इस एयरपोर्ट से पहले चरण में अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए उड़ानें  शुरू की जाएंगी। इन सभी रूटों पर सफल आयोजन होने के बाद में इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस हवाई अड्डे को केंद्र सरकार से लाइसेंस भी मिल चुका है।