8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की चमकी किस्मत, वेतन में अत्यधिक बढ़त
8th Pay Commission: केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द ही 8वां वेतन आयोग होगा लागू, जिससे उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा।

Top Haryana, New Delhi: केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट जारी हुआ है, इस बड़े अपडेट के अनुसार केंद्र सरकार अब बहुत जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लागू करने जा रही है।
इस नए वेतन आयोग के लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भारी उछाल देखने को मिलेगा, भारत सरकार बहुत जल्द ही वेतन आयोग के लिए अध्यक्ष व 2 सदस्यों के नामों का ऐलान कर सकती है, इस खबर के माध्यम से 8वें वेतन आयोग से जुड़े सभी अपडेट जानें।
जाने देसी घी और काली मिर्च खाने के फायदे, शरीर रहेगा तंदुरुस्त
फिटमेंट फैक्टर की मांग
उम्मीद की जा रही है कि नए 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों को 2.86 फीसदी के हिसाब से फिटमेंट फैक्टर मिल सकेगा। इस संबंध में NC-JCM सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में इस बार जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।
कर्मचारियों को राहत
भारत सरकार NC-JCM का सुझाव मान लेती है और केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए 2.86 फिटमेंट फैक्टर को लागू करती है तो इसके कारण कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 18 हजार रुपये महीने से बढ़ाकर 51 हजार 480 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा। कर्मचारियों की कम से कम पेंशन को भी 9 हजार रुपये से बढ़ा कर 25 हजार 740 रुपये तक कर दिया जाएगा।
8वां वेतन आयोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने इस वर्ष जनवरी में 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी थी, जिसको लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि इस नए वेतन आयोग को जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है, इस नए आयोग से पहले 7वें वेतन आयोग को साल 2014 में गठित किया गया था और सिफारिशों को 2016 में लागू किया गया था।
सैलरी की गणना
8वें वेतन आयोग को भारत सरकार 2026 से लागू कर सकती है, कर्मचारियों को सैलरी की कैलकुलेशन से जुड़ी हुई जानकारी अभी से ही मिल रही है। लेवल-5 कैटेगरी के केंद्रीय कर्मचारि अभी से अपनी सैलरी का हिसाब लगा रहे है। इस कैटेगरी में सीनियर क्लर्क और टेक्निकल स्टाफ को शामिल किया जाता है।
सीनियर क्लर्क
केंद्र सरकार इन कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर को 2.86 फीसदी के हिसाब से लागू करती है तो इससे सीनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्निकल स्टाफ के वेतन को बढ़ाकर 83 हजार 512 रुपये के हिसाब से किया जा सकता है।
वर्तमान समय में अब इनको 7वें आयोग के तहत 29 हजार 200 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिस हिसाब से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 54 हजार 312 रुपये की भारी बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।