Haryana news: हरियाणा के इस जिले से गुजरने वाली 8 ट्रेनें एक महीने तक रद्द, रूट और समय में बदलाव

Top Haryana: हरियाणा के नारनौल के यात्रियों को अगस्त महीने में ट्रेन सफर में परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि रेलवे ने रेवाड़ी-नारनौल रेलखंड पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया है।
इस कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के रूट में बदलाव किया है। यह काम 1 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगा, जिस दौरान इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा।
अस्थायी रूप से रद्द की गई ट्रेनें
रेलवे ने जानकारी दी है कि कुल 8 ट्रेनें अगस्त महीने में कुछ दिन तक बंद रहेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन 1 अगस्त से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी। 19622 रेवाड़ी से फुलेरा की ट्रेन 2 से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी।
भिवानी से ढहर का बालाजी जाने वाली गाड़ी संख्या 14705 और वापसी की ट्रेन 14706 भी 20 से 27 अगस्त तक बंद रहेंगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी से फुलेरा और 19621 फुलेरा से रेवाड़ी ट्रेन 20 से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी। मदार से रेवाड़ी आने वाली ट्रेन 19617 और वापसी की ट्रेन 19618 भी 20 से 27 अगस्त के बीच नहीं चलेंगी।
रूट में बदलाव
कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन अब 1 अगस्त से 27 अगस्त तक रेवाड़ी–रिंगस–फुलेरा की बजाय रेवाड़ी–अलवर–जयपुर–फुलेरा रूट से चलेगी। इसी तरह वापसी की ट्रेन 14088 भी इसी बदले हुए रूट से चलेगी।
रूणिचा एक्सप्रेस और चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस पर असर
गाड़ी संख्या 14087/14088 रूणिचा एक्सप्रेस और 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को भी 3, 6, 10, 13, 17, 20 और 27 अगस्त को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। ये ट्रेनें अब रेवाड़ी–अलवर–जयपुर होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी।
स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं। गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1, 2, 4, 8, 9, 14, 15 और 16 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन रात 10:50 बजे रेवाड़ी से चलकर 11:39 बजे नारनौल और रात 1:35 बजे रिंगस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09634 रिंगस से रेवाड़ी के लिए 2, 3, 5, 9, 10, 15, 16 और 17 अगस्त को चलेगी। यह सुबह 2:20 बजे रिंगस से चलकर 3:55 बजे नारनौल पहुंचेगी और फिर रेवाड़ी जाएगी।
जयपुर-भिवानी के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 9, 10, 15, 16 और 17 अगस्त को सुबह 7 बजे जयपुर से रवाना होगी, 8:15 बजे रिंगस और 10:15 बजे नारनौल पहुंचेगी। वापसी में 09734 भिवानी से शाम 4:05 बजे चलेगी और 6:15 बजे रेवाड़ी, 7:19 बजे नारनौल तथा 9:10 बजे रिंगस पहुंचेगी।