top haryana

Ventilated Seats: गर्मियों में कार की सीट देगी ठंडक, इन गाड़ियों में मिलती है वेंटीलेटेड सीट

Ventilated Seats: गर्मियों में गाड़ी में AC चलाने के बाद भी पसीना आ जाता है, जिससे आपको समस्या होती है तो जानें देश की ऐसी सस्ती कारों के बारे में जो आपको वेंटिलेटेड सीट्स देती है।

 
Ventilated Seats: गर्मियों में कार की सीट देगी ठंडक, इन गाड़ियों में मिलती है वेंटीलेटेड सीट
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: इंडियन मार्केट में गाड़ी में मिलने वाला वेंटिलेटेड सीट फीचर इस समय सबसे अधिक प्रसिद्ध हो गया है, बहुत से लोग नई गाड़ी खरीदते वक्त ऐसे ही लग्जरी फीचर्स का ख्याल रखते है। यह गर्मी के समय ड्राइविंग के दौरान आपको ठंडी हवा देती है और ठंड के सीजन में गर्मी भी देती है।

जिसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप एक लंबी यात्रा में बैठे-बैठे थकते नहीं है, इस खबर में आपको वेंटीलेटेड सीट फीचर वाली  सबसे किफायती गाड़ियों के बारे में बताने जा रहें है।

Hyundai Verna

इस गाड़ी को नॉर्मल पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाता है, इसके SX(O) ट्रिम मॉडल में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी जाती है, इस गाड़ी की कीमत 14 लाख 83 हजार से लेकर 17 लाख 55 हजार रुपये तक जाती है, जो जो इंजन के विकल्प पर निर्भर करती है।

Tata Nexon

Tata Nexon को डीजल, पेट्रोल और CNG वैरिएंट विकल्प के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाता है, इसका पेट्रोल इंजन 120 hp की दमदार पावर और CNG इंजन 100 hp की जबरदस्त पावर पैदा करता है। इसके टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाती है,  इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 30 हजार से लेकर 15 लाख 60 हजार रुपये है।

Kia Syros

इंडियन मार्केट में यह हाल ही में लॉन्च हुई इस गाड़ी में आगे और पीछे वेंटिलेशन सीट फीचर शामिल किया गया है, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें HTX और HTX+ ट्रिम्स मॉडल में दी जाती है, जिसकी कीमत 13 लाख 30 हजार रुपये से शुरू होती है। रियर सीट वेंटिलेशन HTX+ (O) मॉडल में मिलता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख 80 हजार रुपये है।

Tata Punch

इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन में वेंटिलेटेड सीट दी जाती है, जो सबसे सस्ती SUV गाड़ी है और यह फीचर देने वाली देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इस गाड़ी को 2 बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया जाता है, इसकी Empowered + ट्रिम मॉडल में वेंटिलेटेड सीटें दी गई है, इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख 84 हजार से लेकर 14 लाख 44 हजार रुपये तक है।

Kia Sonet

Kia इस गाड़ी के टॉप-स्पेक GTX+ और X-Line वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें दी जाती है, इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख 80 हजार रुपये से शुरू होकर डीजल मॉडल के लिए 15 लाख 60 हजार रुपये तक जाती है।