top haryana

Tata Motors Update: टेस्ला का कारोबार हुआ फीका, टाटा का प्रॉफिट छु रहा है आसमान

Tata Motors Update: टेस्ला कंपनी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में आने वाली है, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है, टेस्ला की कारों से सही मान्य में प्रॉफिट टाटा ग्रुप को होगा।

 
Tata Motors Update: टेस्ला का कारोबार हुआ फीका, टाटा का प्रॉफिट छु रहा है आसमान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: टेस्ला की भारतीय बाजार में एंट्री की तैयारी पूरी हो चुकी है, एलोन मस्क की टेस्ला कंपनी ने शोरूम बनाने से लेकर जरूरी स्टाफ तक की भर्ती कार्य भी कर लिया है लेकिन टेस्ला इंडिया में अपना प्लांट लगाएगी या फिर नहीं, इस विषय पर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है।

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के सामने स्पिन की चुनौती, चेन्नई सुपर किंग्स की तिकड़ी पहले मैच में कर सकती हैं, ‘खेला’

Tesla चाहे भारत में अपनी कार बनाए या फिर किसी अन्य देश में, इसका बड़ा फायदा तो टाटा ग्रुप को ही होने वाला है, इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में टेस्ला की सबसे बड़ी राइवल टाटा मोटर्स ही स्थापित होने वाली है लेकिन फिर भी टाटा ग्रुप की अन्य कुछ बड़ी कंपनियों के साथ टेस्ला की एक डील हुई है, जो टाटा को बड़ा मुनाफा कराने वाली है।

टाटा को मुनाफा 

टाटा ग्रुप की बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो सीधे तोर पर ऑटोमोबाइल नहीं बेचती है लेकिन उनके बिना ऑटोमोबाइल कंपनियों का कार्य भी नहीं चल सकता है, टेस्ला कंपनी ने Tata AutoComp, Tata Technologies, Tata Consultancy Services और Tata Electronics जैसी बड़ी कंपनियों के साथ डील तय की है।

टाटा ग्रुप की ये बड़ी कंपनियां टेस्ला की ग्लोबल सप्लायर्स में से एक होने वाली है, जिसका अर्थ यह हुआ कि टेस्ला की कार अब कहीं पर भी तैयार हो लेकिन उसमें पार्ट्स टाटा ग्रुप की इन बड़ी कंपनियों के ही लगने वाले है, ET की एक न्यूज में इसे टेस्ला की इंडिया में सप्लायर बेस तैयार करने के प्रयास के तौर पर बताया गया है, जो बाद में फैक्टरी स्थापित करने के कार्य को अधिक सरल बना सकती है।

इंडिया में फैक्टरी 

Tesla के भारत में आने से पहले ही भारत सरकार ने एक नई EV पॉलिसी को जारी कर दिया है, इसमें विदेश से EV आयात करने पर लगने वाले टैक्स को 15 फीसदी तक कम कर दिया गया है, जो पहले 70 फीसदी से अधिक था, इसके साथ एक परिस्थिति है कि जो भी कंपनी ऐसा करेगी उसे भारत देश में 3 साल के अंदर अपना एक प्लांट स्थापित करना होगा और न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर का निवेश करना अनिवार्य होगा।

एलोन मस्क भारत में अपना खुद का प्लांट स्थापित क्रेट है या फिर नहीं, इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है, ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि एलोन मस्क की टेस्ला कंपनी इंडिया में अपनी कारों की कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है, जैसा Apple अपने iphone के लिए करती है।

MG Hector Plus: एमजी की यह गाड़ी देती है जबरदस्त माइलेज, जानें इसके लाजवाब फीचर्स ​​​​​​​