top haryana

New Car Launches: अगले महीने लॉन्च होगी ये गजब की कारें, जानें इनके बेहतरीन फीचर्स और कीमत

New Car Launches: भारतीय बाजार में साल के हर महीने कई कारें लॉन्च होती है, इस बार कार कंपनियां भारत में अप्रैल के महीने में अपनी कारें लॉन्च कर रही है, जिसके बारें में आपको नीचे जानकारी दी गई है।
 
best car in india
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारत के मार्केट में हर महीने लाखों यूनिट्स कारों को बेचा जाता है। कार निर्माताओं की ओर से विभिन्न प्रकार के सेगमेंट में अलग-अलग तकनीक, फीचर्स और कीमत पर इन कारों को बेचने के लिए ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल 2025 में गजब की कारें मार्केट में लॉन्च की जा रही है। लॉन्च के समय इनमें क्या फीचर्स है और क्या इन कारों की कीमत है, आइए जानते है इस खबर के जरिए...

Nissan Magnite CNG

जापान की कंपनी जो कार का निर्माण करती है। उनकी और से भारत में इस अप्रैल के महीने में जबरदस्त कार लॉन्च की जाएगी। जापान की निसान कंपनी अपनी एसयूवी के सीएनजी वर्जन को भारत में इस महीने लॉन्च कर सकती है। इस कार की कीमत कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट से 70 से 80 हजार रुपये ज्यादा रखने वाली है। यह कीमत इसकी एक्‍स शोरूम की है जो कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- Tesla In India: टेस्ला की गाड़ियां होगी भारत में तैयार, पड़ेगी इतनी किफायती

Volkswagen Tiguan R Line

Volkswagen की और से इस महीने फुल साइज एसयूवी सेगमेंट को नए वर्जन में उतारने की पूरी कोशिश है। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। इस कार में इस बार कंपनी बेहतरीन फीचर्स देने जा रही है। जो कार चलाने वालों को काफी ज्यादा पसंद आने वालें है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अप्रैल महीने की 14 तारीख को इस गाड़ी को मार्केट में लॉन्च कर देगी। कंपनी ने इस गाड़ी में पहले से कहीं ज्यादा बदलाव किए है।

MG Cyberster

ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने अप्रैल 2025 में अपनी साइबरस्‍टर को लॉन्‍च कर सकती है। अभी इस बारे में कंपनी ने औपचारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं करी है। रिपोर्ट के अनुसार उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अप्रैल के अंत में अपनी नई इलेक्ट्रिक रोडस्‍टर को लॉन्‍च कर सकती है। कंपनी ने लॉन्‍च के टाइम अपनी नई कार की एक्‍स शोरूम कीमत 75 लाख रुपये के पास रखने की उम्मीद है।

MG M9

कंपनी एमजी की तरफ से अपनी साइबरस्‍टर के साथ ही एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी को अप्रैल महीने में लॉन्‍च कर सकता है। कंपनी द्वारा अपनी यह नई कार एमपीवी प्रीमियम को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्‍च कर सकता है।एमजी की ओर से दोनों ही कारों को पहले ही जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जा चुका है।

Maruti E Vitara

मिली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी मारुति की तरफ से भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ई-विटारा को अप्रैल महीने में लॉन्‍च कर सकता है। अभी मारुति कंपनी की तरफ से किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस एसयूवी को कंपनी द्वारा जनवरी 2025 में ऑटो एक्‍सपो में पहले ही दिखा चुका है चुका है।

यह भी पढ़ें-Upcoming Electric Cars: देश में जल्द लॉन्च होने वाली है ये इलेक्ट्रिक कारें, बड़ी कंपनियों के नाम शामिल