top haryana

Kia Syros Price: लॉन्च होते ही छा गई यह SUV गाड़ी, किया बड़ी कंपनियों के नाक में दम

Kia Syros Price: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट SUV का दबदबा इंडियन मार्केट में बढ़ता ही जा रहा है।

 
Kia Syros Price: लॉन्च होते ही छा गई यह SUV गाड़ी, किया बड़ी कंपनियों के नाक में दम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: Kia Syros 1 फरवरी को भारत में लॉन्च होने के बाद से अब लगातार सब-कॉम्पैक्ट SUV की एक पसंदीदा कार बन रही है, Kia Syros की 2 महीने में करीब 16 हजार यूनिट बिक चुकी है, इस कंपनी ने केवल 2 महीनों में SUV की 15 हजार 986 से अधिक यूनिट की बिक्री करने का मील का पत्थर पार कर लिया है।

Kia Syros ने मार्च 2025 में दर्ज कंपनी की टोटल बिक्री 25 हजार 525 यूनिट में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंडियन कर मार्केट में Kia Syros का कड़ा मुकाबला Tata Nexon, Skoda Kylaq, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Nissan Magnite, Mahindra XUV 3XO और Renault Kiger के साथ है।

Kia Syros एक अट्रैक्टिव और शानदार डिजाइन के साथ आती है और इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है, यह SUV देश में 6 वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें HTK, HTK Plus, HTK (O), HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) का विकल्प है, Kia Syros 8 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर के विकल्प में उपलब्ध है।

फीचर्स

Kia Syros SUV के केबिन में अनेक तरह के आधुनिक फीचर्स दिए गए है, Kia Syros के केबिन के अंदर मौजूद प्रमुख फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट, 16 अलग-अलग ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स, लेवल 2 ADAS सूट, रियर सीटें, OA सॉफ्टवेयर अपडेट, एयर कंडीशनिंग कंट्रोल, डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और रियर रो सीटों के लिए रिक्लाइन फंक्शन शामिल है।

Kia Syros गाड़ी में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है जिससे ड्राइवर गाड़ी को बिना किसी समस्या के आसानी से तंग स्थान पर भी पार्क कर सकता है, साथ ही इसमें 6 एयरबैग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कुछ प्रमुख सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जिनके कारण यह गाड़ी अत्यधिक सुरक्षित और आधुनिक बनती है और ड्राइव करते समय अनुकूलता मिलती है।

इंजन और माइलेज

Kia Syros SUV पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों मॉडल में उपलब्ध है, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प है, SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन 118 bhp की जबरदस्त पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल इंजन 114 bhp की जबरदस्त पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करता है, इस SUV में 17 से 20 km प्रति लीटर तक की माइलेज मिल जाती है।