top haryana

Kawasaki Ninja 650: देश में लॉन्च हुआ यह स्पेशल एडिशन वाला बाइक, दिए गए शानदार फीचर्स

Kawasaki Ninja 650: इंडियन मार्केट में कावासाकी निंजा का नया मॉडल लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।

 
Kawasaki Ninja 650: देश में लॉन्च हुआ यह स्पेशल एडिशन वाला बाइक, दिए गए शानदार फीचर्स
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: Kawasaki कंपनी ने इंडियन मार्केट में 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition को लॉन्च कर दिया है, देश में इस सुपर बाइक को 7 लाख 27 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया गया है। इस बाइक ने मानक वर्जन का स्थान लिया है और यह अपने पहले वाले मॉडल से 11 हजार रुपये अधिक महंगी है।

इस बाइक को आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है, जिसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए गए है, आइए जानते है कि इस बाइक में क्या कुछ खास और नया दिया गया है।

इंजन 

इस बाइक में 649cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, यह इंजन 67.3 PS की जबरदस्त पावर और 64 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच वाले 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ शामिल किया गया है, इस बाइक में 3 राइडिंग मोड दिए गए है।

बेहतरीन फीचर्स  

इस बाइक में 4.3 इंच का TFT कलर डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें राइडर को सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है, इस बाइक में मोबाइल डिवाइस के लिए Bluetooth कनेक्टिविटी और All-LED लाइटिंग दी गई है। Kawasaki Ninja 650 KRT में ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम 2 तरह के मोड में दिया गया है, मोड 1 कॉर्नरिंग में मदद करता है और मोड 2 अधिक व्हील स्पिन के जवाब में पहले सक्रिय रहता है, जिसके चलते ग्रिप को बढ़ाने के लिए इंजन की पावर कम हो जाती है। दूसरा मोड गीली सड़कों पर ड्राइव करने के समय राइडर को सुविधा देता है।

Kawasaki Ninja 650

इस बाइक में प्रीलोड एडज स्टेबिलिटी, टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर मोनोशॉक और स्टील ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग किया गया है। Kawasaki Ninja 650 KRT Edition आगे और पीछे की ओर 17 ​​इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए है, जो 120 फ्रंट और 160 सेक्शन का रियर टायर है, जिससे यह अधिक दूरी तय कर पाते है।

इस बाइक में आगे की ओर 300mm की ट्विन डिस्क और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिससे यह बाइक खराब रास्तों पर भी आसानी से रुक जाती है और चलाते समय आपको कोई समस्या नहीं होती है।

कलर ऑप्शन

इस बाइक को मेटैलिक रॉयल पर्पल, मेटालिक स्पार्क ब्लैक और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन में पेश किया गया है लेकिन इन कलर को अभी तक इंडियन मार्केट में नहीं लेकर आया गया है। कंपनी बहुत जल्द ही इन सभी कलर को भारत में पेश करेगी।