Hero Vida V2: इतने रुपए में खरीदे हीरो का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसके फीचर्स
Hero Vida V2: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बचत होना है।

Top Haryana, New Delhi: आप लोग यदि अपने वाहन को लेकर हर दिन इस समस्या में रहते है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल जाए तो इलेक्ट्रिक वाहन आप लोगों के लिए शानदार विक्लप हो सकता है, इसके अलावा आप लोग अपने पेट्रोल वाले वाहन से इलेक्ट्रिक व्हील की तरफ स्विच करना चाहते है तो आप Hero कंपनी का Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए शानदार विक्लप है।
Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 74 हजार रुपये है, Hero मोटोकॉर्प Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट में इंडियन मार्केट बेचती है, भारत की राजधानी दिल्ली में Hero Vida V2 की ऑन-रोड कीमत 79 हजार रुपये से शुरू होती है।
इसके साथ ही आप लोगों के लिए अहम चीज यह भी है कि आप एक साथ पूरी पेमेंट न करके केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी इसे आसानी से फाइनेंस करवा सकते है। आइए जानते है Hero Vida V2 को फाइनेंस कराने के लिए इसका क्या प्रोसेस रहता है और कितनी EMI बनती है।
डाउन पेमेंट
भारत की राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में Hero Vida V2 को 79 हजार रुपये की ऑन-रोड कीमत पर यदि आप लोग 10 हजार रुपये की डाउन-पेमेंट करवाते है तो आपको 69 हजार रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ता है।
आपका credit score काफी बेहतर है तो बैंक से 10 फीसदी की ब्याज दर से 3 वर्ष के लिए लोन मिल सकता है, इस प्रकार से आपको 36 महीने तक लगभग 2 हजार 300 रुपये की EMI देनी होगी। आपको Hero Vida V2 को लोन लेकर खरीदने पर 11 हजार रुपए EMI के रूप में चुकाने पड़ेगे।
Hero Vida V2 के फीचर्स
Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस Lite मॉडल के अंदर 2.2 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो एक बार फूल चार्ज करने पर 94 km तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है, Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 69 kmph की है, जिससे आप लोग आसानी से कम समय में अपना सफर तय कर सकते है।
Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फीचर्स से युक्त किया गया है, जिसके अंदर आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 7 इंच का TFT टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड और मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे जैसे कलर के विकल्प में देश में कहीं से भी खरीद सकते है।