Tesla In Saudi: एलोन मस्क ने दुश्मन से मिलाया हाथ, जरूरी हो गई यह डील
Tesla In Saudi: सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम खोला गया है, जिससे अब सऊदी अरब में भी यह कंपनी अपनी गाड़ियों की बिक्री कर पाएगी।

Top Haryana, New Delhi: सऊदी अरब ने अब अपनी पुरानी दुश्मनी भुला कर एक ऐसी कंपनी के साथ डील कर ली है, जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी, हाल ही में Tesla कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब में एक नया शोरूम लॉन्च कर दिया है, Tesla के मालिक Elon Musk और सऊदी के रिश्तों में कड़वाहट दिखाई देती थी, अब यह नई डील उनके नए रिश्तों के संकेत दे रही है।
एक तरफ जहां पर Tesla का एक नया शोरूम सऊदी अरब में लॉन्च होना संबंधों के लिए नया खंड है तो दूसरी तरफ Tesla कंपनी के लिए Middle East में काफी तरह की नई समस्याएं सामने आ सकती है। Middle East देश की चिलचिलाती गर्मी Tesla के इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शन के लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।
रिश्तों में तनाव
Elon Musk और सऊदी अरब के रिश्तों का वृत्तांत देखें तो इन में काफी ज्यादा तनाव रहा है, साल 2018 में Tesla के CEO Elon Musk ने दावा किया था कि उन्होंने Tesla कंपनी के निजीकरण के लिए सऊदी अरब के संप्रभु धन कोष से फंड स्कियोर किया था लेकिन वह डील कभी नहीं हो पाई थी, जिसके चलते एक लंबे वक्त तक तनाव बरकरार रहा था।
राजधानी रियाग में 10 अप्रैल को पहला शोरूम व सर्विस सेंटर लॉन्च कर दिया गया है, Tesla कंपनी ने सऊदी के मार्केट में एंट्री कर ली है। इस शोरूम में Tesla के मॉडल Y, 3 और cybertruck के मॉडल शामिल है, अब जेद्दा और दम्मम में नए स्टोर खोले जा रहे है।
सऊदी अरब में उत्साह
बिजनेसमेन बदर खालिद ने कहा कि यह एक बेहतरीन कदम है, जिसका हमको एक लंबे समय से इंतजार था, देश साफ तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर प्रस्थान कर रहा है, Tesla पूरी दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनियों में से एक है, इसलिए उनका सऊदी अरब के बाजार में मौजूद होना एक महत्वपूर्ण बात है।
सऊदी अरब में अभी EV को लेकर काफी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इस देश में सीमित मात्रा में सार्वजनिक EV चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध है, सरकार ने सऊदी अरब में चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने का ऐलान किया है।
सऊदी की रणनीति
लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Lucid Motors से सऊदी अरब का गहरा नाता रहा है, इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ती उत्तेजकता सऊदी अरब के विजन 2030 के तहत है। सरकार का टारगेट 2030 तक रियाद में सभी वाहनों में से 30 फीसदी वाहनों को इलेक्ट्रिक के रूप में बनाना है।