top haryana

Citroen C3 Price: देश में इस गाड़ी की कीमत हुई अधिक, अब खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपए

Citroen C3 Price: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता सिट्रोएन कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में कई सेगमेंट में वाहनों सेल की जाती है।

 
Citroen C3 Price: देश में इस गाड़ी की कीमत हुई अधिक, अब खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपए
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता Citroen कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में कई सेगमेंट में वाहनों सेल की जाती है। वाहन निर्माता की तरफ से हैचबैक सेगमेंट में अपनी सबसे किफायती कार के तौर पर Citroen C3 को ऑफर किया जाता है।

अप्रैल 2025 में Citroen की तरफ से इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है, Citroen C3 की कीमत में कितनी फीसदी बढ़ोतरी की गई है, अब यह गाड़ी किस कीमत पर मिल रहीं है, यह सब कुछ इस खबर में जानें।

Citroen C3

Citroen कंपनी की तरफ से हैचबैक कार सेगमेंट में Citroen C3 को पेश किया जाता है, कार निर्माता की तरफ से इस गाड़ी की कीमत बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार इस गाड़ी कि कीमतों में 7 हजार रुपये तक बढ़ा दिए गए है लेकिन यह बढ़ोतरी इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में नहीं की गई है।

कितनी बढ़ी कीमत

जानकारी के अनुसार SUV के बेस वेरिएंट Citroen C3 Live की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है, 7 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद इस मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत 6 लाख 23 हजर रुपये हो गई है, इसके बाद Feel वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये टकी कि बढ़ोतरी कि गई है।

Shine Dual Tone और Shine की कीमत में 6 हजार रुपये कि बढ़ोतरी की गई है, Shine Vibe Pack Dual Tone को इस मॉडल से हटा दिया गया है। 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वाले मॉडल Shine Dual Tone की कीमत में 6 हजार की बढ़त हुई है।

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक वाले मॉडल में अब तक 4 वेरिएंट ग्राहकों को ऑफर किए जाते थे लेकिन अब 2 वेरिएंट्स को ऑफर किया गया है और इन दोनों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अब केवल Shine और Shine Dual Tone को ही सेल किया जा रहा है।

Citroen C3 की कीमत

Citroen C3 हैचबैक गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख 23 हजार रुपये हो गई है और  इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख 14 हजार रुपये हो गई है।

मुकाबला

Citroen C3 हैचबैक गाड़ी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है, इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Baleno, Maruti Wagon R, Hyundai Grand Nios i10 जैसी गाड़ियों के साथ होता है।