top haryana

Kia Seltos Price: किआ की यह SUV देती है तगड़ी माइलेज, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Kia Seltos Price: भारत में इस समय SUV गाड़ियों का ट्रेंड सबसे अधिक हो चुका है, किआ कंपनी की यह गाड़ी एक बेहतरीन  SUV है जो शानदार माइलेज देती है।

 
Kia Seltos Price: किआ की यह SUV देती है तगड़ी माइलेज, जानें इसके फीचर्स और कीमत
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV की काफी अधिक डिमांड है, इस सेगमेंट में Kia Seltos की काफी बेहतर बिक्री होती है, पिछले महीने मार्च 2025 की बिक्री की बात की जाए तो Kia Seltos कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बन गई है।

इस साल मार्च में कंपनी ने लगभग 26 हजार गाड़ियों की सेल की है, जिसमें सेल्टोस की 6 हजार से अधिक यूनिट शामिल है, आइए Kia Seltos के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में जानते है। भारतीय बाजार में Kia Seltos की बिक्री की बात की जाए तो यह Kia की सबसे अधिक बिकने वाली SUV है।

मार्च में कंपनी ने Kia Seltos की 6 हजार से अधिक यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है, इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, यह गाड़ी 1 हजार km की दूरी तय करती है, इसकी कीमत 11 लाख 13 हजार रुपये है।

नए वैरिएंट्स शामिल

साल 2024 में Kia ने इस Seltos के नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, इस साल Kia ने Seltos में नए वेरिएंट्स और फीचर्स को शामिल करके भारतीय बाजारमें पेश किया है, जिसके कारण ड्राइवर को गाड़ी ड्राइव करने में आसानी होती है।

Kia Seltos HTE (O)

किआ सेल्टोस के इस वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया था, इस नए मॉडल की कीमत 11 लाख 13 हजार रुपये है, इंडियन मार्केट में शामिल कॉम्पैक्ट SUV में यह सबसे महंगा मॉडल है।

Kia Seltos HTE (O) में Bluetooth की कनेक्टिविटी और एक 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है, इसके साथ ही 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है, Kia की इस गाड़ी में लगे स्टीयरिंग व्हील को वॉयस से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Kia Seltos HTK (O)

Kia Seltos के इस नए मॉडल में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और रूफ रेल्स को शामिल कर दिया गया है, इस गाड़ी में वॉशर के साथ रियर वाइपर भी देखने को मिलता है।

Kia Seltos HTK (O) में क्रूड कंट्रोल और गाड़ी के सभी दरवाजों पर इल्युमिनेटेड पावर विंडो भी ग्राहकों को दी गई है, Kia की इस गाड़ी में मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट Key दी गई है, Kia के इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है।