Car Maintenance: गाड़ी के इंजन का रखे विशेष ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Car Maintenance: पूरी दुनिया में हर दिन करोड़ों कारों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें से बहुत सारी गाड़ियां चलते हुए बीच सड़क पर ही खराब हो जाती है।

Top Haryana, New Delhi: पूरी दुनिया में हर दिन करोड़ों कारों का इस्तेमाल किया जाता है, कार के साथ की गई लापरवाही की वजह से वैसे तो कई प्रकार की दिककते आती हैं लेकिन इंजन के अंदर यदि एक बार दिक्कत आ जाए तो फिर उसे ठीक करवाने के लिए काफी कठनाई और काफी सारे पैसे लगते है, किस प्रकार की समस्या से इंजन में आ सकती है और इससे कैसे बचे।
Car High Beam: रात में हाई बीम पर कार चलने से खतरा, इस प्रकार करें बचाव
वक्त पर सर्विस
किसी भी प्रकार की गाड़ी हो उसकी उम्र को केवल सही समय पर सर्विस करवाने से ही अधिक बढ़ाया जा सकता है, एक बेहतर सर्विस सेंटर पर कार की सही वक्त पर सर्विस करवाने से इंजन सीज होने से तो सुरक्षा मिलती है और अनेक तरह की दिक्कतों को भी वक्त रहते हल किया जा सकता है, आपको अपनी कार एक तय समय में सर्विस जरूर करवानी चाहिए।
बेहतर क्वालिटी का इंजन ऑयल
आप गाड़ी की सर्विस अपनी कार की कंपनी के सर्विस सेंटर पर नहीं करवाते है तो भी आप अपनी कार में बहत क्वालिटी के इंजन ऑयल का इस्तेमाल करके इंजन की समस्या को दूर रख सकते है, घटिया क्वालिटी के इंजन ऑयल से इंजन के अंदरू के सभी पार्ट्स बहुत जल्दी खराब होने शुरू हो जाते है और एक वक्त के बाद इंजन सीज हो जाता है, जिस पर हजारों रुपए का खर्च आता है।
बेहतर क्वालिटी का पेट्रोल
बहुत बार लोग ऐसे पेट्रोल पंप से तेल डलवाते है जहां पर घटिया और लो क्वालिटी के तेल को भरा जाता है, यदि लंबे वक्त तक ऐसे तेल का इस्तेमाल आपकी गाड़ी में किया जाता है तो इससे कार का इंजन सीज होने का खतरा कई गुणा अधिक बढ़ जाता है।
खराब क्वालिटी के तेल के चलते इंजन के अंदर के सभी पार्ट्स घिसना शुरू हो जाते है और इंजन सीज हो जाता है, इसलिए हमेशा एक अच्छी और हाई क्वालिटी के तेल का इस्तेमाल कार में करें।
कूलेंट का खास ध्यान
कार को जब सड़क पर चलाया जाता है तो इसके इंजन का टेंपेरेचर बढ़ने लगता है, इंजन के टेंपेरेचर को सही रखने के लिए गाड़ी में कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है, हाई और अच्छी क्वालिटी के कूलेंट का इस्तेमाल आपकी गाड़ी में किया जाता है तो इससे इंजन के टेंपेरेचर को कम रखने में सहायता मिलती है और इंजन को कोई नुकसान नहीं होता।
खराब और लो क्वालिटी के कूलेंट के इस्तेमाल से इंजन का टेंपरेचर लगातार अधिक होता रहता है और एक वक्त के बाद इंजन ओवरहीट होकर सीज हो जाता है।