top haryana

Car High Beam: रात में हाई बीम पर कार चलने से खतरा, इस प्रकार करें बचाव

Car High Beam: रात के समय सफर करने वाले अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता है कि रात में कार चलाते वक्त हाई बीम पर लाइट को नहीं रखना चाहिए।

 
Car High Beam: रात में हाई बीम पर कार चलने से खतरा, इस प्रकार करें बचाव
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: ज्यादातर लोग दिन के मुकाबले रात के वक्त कार चलाने में काफी अधिक सुविधा महसूस करते है लेकिन नाइट ड्राइविंग के समय हाई बीम पर कार चलाना आपके और अन्य लोगों की सुरक्षा पर खतरा बन सकता है, किस प्रकार से रात के समय हाई बीम लाइट के साथ यात्रा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है, जानें इस खबर के माध्यम से।

Haryana News: अंबाला से चंडीगढ़-पंचकूला जाने वाले यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बसें

बुरी आदत में सुधार

नाइट ड्राइविंग के वक्त हाई बीम पर गाड़ी चलाना एक खराब और गंदी आदत है, खुद के साथ ही दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए इस खराब आदत को बदलना बेहद ही जरूरी होता है, जिसकी वजह से अन्य लोगों को खतरे में डाल देते है, रात के वक्त कार को सदैव लो बीम लाइट पर ही चलाना चाहिए।

समस्या

नाइट ड्राइविंग के वक्त यदि कार की हेडलाइट को हाई बीम पर रखकर चलाया जाता है तो इससे सड़क पर सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर को दिक्कत होती है, आगे से आ रहे वाहन के ड्राइवर की आंखों पर आपकी कार की हाई बीम लाइट सीधी आखों पर जा कर पड़ती है और इससे दिक्कत बढ़ जाती है।

गाड़ी की हेडलाइट को यदि हाई बीम पर चलाते है तो आगे से आने वाले वाहन के ड्राइवर को देखने में समस्या होती है, जिसके चलते  यह अनुमान नहीं लग पाता कि वह आके वाहन से कितनी दूरी पर खुद के वाहन को निकाले, ऐसे में बहुत सी बार हादसे हो जाते है और इसका नुकसान आपको भी हो सकता है।

रात के वक्त कार चलाते हुए बहुत बार ड्राइवर को थकान होती है, कई बार तो नींद तक आने की दिक्कत भी हो जाती है, ऐसी स्थिति में आंखों में आगे से तेज रोशनी आती है तो फिर सड़क पर ठीक प्रकार से अंदाज़ा लगाना कठिन हो जाता है और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।

हाई बीम की जगह  

नाइट ड्राइविंग के वक्त हाई बीम की जगह गाड़ी की लाइट को लो बीम पर ही सेट रखना चाहिए, इससे न केवल अपनी जरुरत के अनुसार रोशनी मिलती है बल्कि इससे आगे के तरफ से आ रहे वाहन के ड्राइवर को भी सुरक्षित यात्रा करने में सरलता होती है।

चालान

यातायात नियमों के अनुसार भी रात के वक्त कार को चलाते समय हेडलाइट को लो बीम पर ही सेट रखना चाहिए, यदि आप रात के समय हाई बीम पर लाइट रखकर कार चला रहे है तो पुलिस की तरफ से आपके ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है, पुलिस आपका चालान भी कर सकती है।

Laptop under 15000: मुकेश अंबानी दे रहे है सबसे सस्ता लैपटॉप, मात्र 12 हजार रुपए से शुरुआत​​​​​​​