Laptop under 15000: मुकेश अंबानी दे रहे है सबसे सस्ता लैपटॉप, मात्र 12 हजार रुपए से शुरुआत
Laptop under 15000: कम बजट में एक सस्ता और बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आप जिओ कंपनी का लैपटॉप खरीद सकते है, जो 15 हजार से भी कम कीमत पर उपलब्ध है।

Top Haryana, New Delhi: कम बजट में एक सस्ता और बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आप जिओ कंपनी का लैपटॉप खरीद सकते है, जो 15 हजार से भी कम कीमत पर उपलब्ध है, इस लैपटॉप की खासियत और आधुनिक तकनीक के बारे विस्तार से जानें।
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी एक सबसे सस्ता Laptop भी बेचते है जिसकी कीमत 15 हजार रुपए से भी कम है, कम कीमत में नया लैपटॉप लेना चाहते है तो चलिए आपको बताते है कि कौन सा लैपटॉप आसानी से कम बजट में आ सकता है, इस लैपटॉप का नाम JioBook 11 है जिसको आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और जियो मार्ट से खरीद सकते है।
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग
Jio Book Price
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इस सस्ते लैपटॉप की कीमत 12 हजार 990 रुपए और जियो मार्ट पर इस लैपटॉप की कीमत 12 हजार 999 रुपए है, यदि आप इस लैपटॉप पर अधिक डिस्काउंट का लाभ उठाना चाहते है तो आप क्रेडिट कार्ड ऑफर का उपयोग कर सकते है।
अमेजन पर ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक, वन कार्ड, RBL बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, DBS बैंक, यस बैंक कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर 1 हजार 500 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
फ्लिपकार्ट पर SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1 हजार 500 रुपए तक तो वहीं फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर मिल रहा है, अमेजन पर 630 रुपए प्रति महीने और फ्लिपकार्ट पर 457 रुपए प्रति महीने की शुरुआती EMI की भी सुविधा उपलब्ध है।
Jio Book Laptop
डुअल बैंड Wi-Fi वाले जिओ के इस लैपटॉप में मीडियाटेक MT 8788 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, JioBook में कंपनी ने 4 GB RAM और 64 GB तक की स्टोरेज दी है जिसे आप SD कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते है।
Jio Book लैपटॉप का वजन सिर्फ 990 ग्राम है, इस डिवाइस में एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले के साथ स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा भी दी गई है, यह लैपटॉप वायरलेस प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है और 8 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
अन्य विकल्प
15 हजार रुपए से कम कीमत में सिर्फ एक यही नहीं आपके पास अन्य दूसरे भी कई ऑप्शन्स है, इस बजट में Primebook 4G और ASUS Chromebook जैसे लैपटॉप भी मिल जाते है, जिनकी कीमत 14 हजार 990 रूपए (ASUS Chromebook) और 12 हजार 990 रूपए (Primebook) है।