Car Battery Tips: गर्मियों के दिनों में कार की बैटरी का रखे खास ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स
Car Battery Tips: गर्मियों के दिनों में कार की बैटरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि तेज धूप के कारण बैटरी की परफॉर्मेंस पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Top Haryana, New Delhi: गर्मी का सीजन न सिर्फ इंसान पर बुरा असर डालता है, बल्कि हमारी गाड़ियों की बैटरी भी खराब कर सकता है, अधिक तापमान के कारण से बैटरी के परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है, जिसके चलते बैटरी की लाइफ कम हो जाती है।
इन सभी कारणों के चलते गर्मियों में गाड़ी की बैटरी का विशेष ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है, इस समस्या को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार से गर्मियों के सीजन में बैटरी का ख्याल रख सकते है।
आधार कार्ड किस नंबर पर है, पता करें और दुसरों के पचड़े में फसने से बचे
बैटरी की नियमित रूप से जांच
गर्मियों के दिनों में बैटरी सही से कार्य करती रहे इसके लिए आप इसकी नियमित रूप से जांच हमेशा करवाते रहे, कार की बैटरी के टर्मिनल पर किसी प्रकार की कोई बही गंदगी और जंग को न रहने दें, बैटरी पर लगी हुई जंग से परफॉर्मेंस खराब और कम हो सकती है और इसे सही वक्त पर साफ करने से बैटरी की लाइफ अधिक हो सकती है।
बैटरी टाइट करें
बैटरी के टर्मिनल को हमेशा ठीक प्रकार से टाइट रखे, गर्मी की वजह से इसका टर्मिनल खराब हो सकता है और कनेक्शन काफी कमजोर हो सकता है, इसलिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि बैटरी के टर्मिनल्स सही से एक दूसरे से जुड़े हुए हों।
कवर का उपयोग
गर्मी के मौसम में कार की बैटरी को लोग बचाने के लिए उसे ठीक ढंग से ढकते नहीं है, जिसकी वजह से बैटरी की परफॉर्मेंस बहुत जल्दी कम हो जाता है। बैटरी पर कवर लगाने से गर्मी का असर कम होने के साथ ही यह उसे अधिक गर्म होने से बचा सकता है और उसकी लाइफ अधिक बढ़ती है।
बैटरी का चयन
आपकी कार की बैटरी गुणहीन हो गई है और उसे चेंज करने की आवश्यकता पड़ रही है तो यह सुनिश्चित जरूर करें कि वह बैटरी आपकी कार के मॉडल और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से बिल्कुल सही हो, गर्मियों के दिनों में बेहतर क्वालिटी वाली बैटरी ठीक से काम करने के साथ ही एक लंबे वक्त तक चलती भी है।
AC का सही उपयोग
गर्मी के मौसम में कार के अंदर एयर कंडीशनर का उपयोग बाकी मौसम के मुकाबले अधिक किया जाता है, AC का अधिक उपयोग करने से बैटरी पर अत्यधिक प्रेशर पड़ सकता है, इसलिए AC का इस्तेमाल लिमिट में ही करें। ज्यादा AC का उपयोग करने पर इंजन पर भी अधिक लोड पड़ता है और उसे ज्यादा कार्य करना पड़ता है, जिसकी वजह से कार की माइलेज पर असर पड़ता है।