top haryana

आधार कार्ड किस नंबर पर है, पता करें और दुसरों के पचड़े में फसने से बचे

साइबर क्राइम की संख्या हर रोज बढ़ रही है, ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड दूसरे व्यक्ति के नंबर से जुड़ा हो तो उसके किए अपराध की सजा निर्दोष को मिल सकती है। जानें कैसे पता लगाए अपने आधार कार्ड से लिंक नंबर...
 
आधार कार्ड किस नंबर पर है, पता करें और दुसरों के पचड़े में फसने से बचे
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: ड‍िपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्‍यून‍िकेशन (DoT) के द्वारा साइबर धोखेबाजी कम करके जनता की सुरक्षा करने के लिए कुछ सख्त नियमों को लागू किया है जिसके तहत नया सिम कार्ड खरीदना मुश्किल हो सकता है। इन नियमों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को नया सिम लेते समय आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी आधार कार्ड यूजर्स अब आसानी से चेक कर सकते है कि उनका आधार कौन से और कितने नंबर से जुड़ा हुआ हैं।

Aadhar card online check करना क्यों जरूरी है
गैर कानूनी नंबरों को बंद करने की पहल शुरू करके दूरसंचार विभाग ने सिम कार्ड के जरिए होने वाले फर्जी कॉल और धोखाधड़ी वाले मामलों से छुटकारा पाने की कोशिश की है। इसके साथ सिम कार्ड खरीदने के लिए नियम भी सख्त कर दिये गए है जिससे इन फ्रॉड्स में काफी कमी देखने को मिल सकती है।
सख्त नियमों को लागू करने के बाद भी इससे पहले लिए गए सिम से फ्रॉड अभी भी संभव हो सकता है। ऐसे में हर किसी व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि उसका आधार नंबर किस नंबर से लिंक है और कहीं उसके आधार कार्ड से किसी और का नंबर तो लिंक नहीं है। यह जानकारी होना बहुत आवश्यक है क्योंकि यदि इसका कोई गलत इस्तेमाल करें तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
किसी भी व्यक्ति का आधार अन्य व्यक्ति के नंबर से लिंक होने से उसकी प्राइवेसी तो जाएगी ही साथ में कानूनी कार्यवाही के दौरान वह व्यक्ति भी फंस सकता है जिसके आधार पर अपराधी का नंबर लिंक है। ऐसे में एक आधार पर कितने सिम रजिस्टर है यह जानना भी काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। तो कैसे पता चलेगा इतनी सारी जानकारी का? आइए जानें...

How to check Aadhaar card mobile number?
सबसे पहले संचार साथी की आधिकारीक वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर जाएं। इसके बाद नागरिक केंद्रीत सेवाओं के ऑप्शन पर जाएं, इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से TAFCOP नामक ऑप्शन को चुने। इस प्रक्रिया के बाद 10 नंबर का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, साथ ही कैप्चा और OTP दर्ज करें।
यह प्रोसेस वेरिफिकेशन के लिए होती है इसलिए गलत OTP न भरें। वेरिफिकेशन होने के बाद उन सभी नंबरों की एक लिस्ट खुलेगी जो दिये गए आधार से लिंक हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को ऐसा नंबर दिखता है, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी न हो तो उसे सेलेक्ट करें और 'Not My Number' पर क्‍ल‍िक करके तुरंत ब्लॉक करें।