BYD Electric Car: यह टेक्नोलॉजी बदल देगी दुनिया, Tesla कंपनी की बढ़ी टेंशन
BYD Electric Car: पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेज हो रही है, EV जगत में हर रोज नए इनोवेशन होते रहते है, अब इलेक्ट्रिक कार 5 मिनट होगी पूरी चार्ज।

Top Haryana, New Delhi: इलेक्ट्रिक कार और उन्नत टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाली चीन की BYD इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने कुछ समय पहले अपने एक नए शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह नई टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक कार को 400 किलोमीटर तक चलने के लिए केवल 5 मिनट में चार्ज कर देती है।
जितना वक्त किसी फ्यूल स्टेशन पर तेल भराने में लगता है, उतने समय में यह टेक्नॉलजी गाड़ी को पूरा चार्ज कर देती है, सुपर ई-प्लेटफॉर्म के नाम से प्रसिद्ध BYD के नए EV प्लेटफॉर्म में नए डिजाइन में ब्लेड बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, इस टेक्नोलॉजी में 10C तक के चार्जिंग मल्टीप्लायर का इस्तेमाल किया गया है।
Ration Card e-KYC: घर बैठे करें राशन कार्ड का E-KYC, जानें सबसे आसान आइडिया स्टेप बाय स्टेप
यह पूरी दुनिया में किसी भी बड़े स्तर पर उत्पादित पावर बैटरी में काफी अधिक है, नया आर्किटेक्चर 1 हजार kW तक की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
सभी कारों में उपयोग
BYD का यह नया ई-प्लेटफॉर्म आने वाले समय में दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक बड़ा चेंज करेगा, यह प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के वक्त को कम करके इलेक्ट्रिक वाहनों की इस बड़ी दिक्कत को खत्म कर देगा, यह कंपनी को टेस्ला जैसी बड़ी कंपनी को चुनौती देने में भी सहायता करेगा।
BYD ने प्रतीक दिया है कि यह नया प्लैटफॉर्म उसके सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होगा, यह तकनीक BYD को आगे बढ़ाने में सबसे अधिक सहायता कर सकती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग
BYD शुरुआती चरण में नई टेक्नोलॉजी वाले चार्जिंग स्टेशन एक बार चीन में बनाएगी, उसके बाद फिर अन्य देशों में इसका विस्तार किया जाएगा, भारत देश में भी BYD की यह इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। भारत में इस तकनीक का आगमन होता है तो यह दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है।
इनोवेशन की समय में भारतीय और दूसरी विदेशी कंपनियों को एक बड़ी चुनौती से निपटने के लिए कुछ अलग नया अपनाना होगा, इसका लाभ EV जगत को होगा, इसका ही नतीजा है कि देश के बेंगलुरु बेस्ड एनर्जी-टेक स्टार्टअप एक्सपोनेंट एनर्जी BYD को चुनौती देते हुए दुनिया का पहला 1.5 MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
टेस्ला के लिए समस्या
BYD कार सेल के मामले में टेस्ला कंपनी को पीछे पछाड़कर पहले ही पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, अमेरिकी EV निर्माता टेस्ला कंपनी की चीन देश में शिपमेंट फरवरी 2025 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 49 फीसदी तक घटकर महज 30 हजार 688 वाहन रह गई है।