Smartphone Under 10000: इस स्मार्टफोन में मिलेगा तगड़ा कैमरा, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Smartphone Under 10000: itel कंपनी ने देश में itel A95 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इस फोन कि शुरुआती कीमत मात्र 9 हजार 599 रुपए है।
Top Haryana, New Delhi: आप लोग यदि कम बजट में एक 5G नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो itel ने आपके लिए एक शानदार विकल्प मार्केट में पेश किया है। भारत में सबसे किफायती itel A95 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है और इस फोन में आपको तगड़ा कैमरा दिया गया है।
इतनी कम कीमत में आपको Android 14, 50MP कैमरा, AI फीचर्स और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा रहें है, इन फीचर्स के कारण और इसके चलते यह फोन इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है।
वेरिएंट्स और कीमत
• 4GB RAM + 128GB स्टोरेज = 9 हजार 599 रुपए
• 6GB RAM + 128GB स्टोरेज = 9 हजार 999 रुपए
इस स्मार्टफोन में वर्चुअल RAM फीचर भी शामिल किया गया है, जिससे 4GB वेरिएंट को 8GB और 6GB वेरिएंट को 12GB RAM तक अधिक किया जा सकता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
itel A95 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का HD+ punch-hole डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को PANDA ग्लास से प्रोटेक्शन प्रदान की गई है जिसके कारण यह स्क्रैच और गिरने से सेफ रहता है, इसमें IP54 रेटिंग है, जो धूल और पानी की छींटों से भी सेफ रहता है।
प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 octa-core प्रोसेसर लगाया गया है, जो सभी प्रकार के कार्यों के लिए काफी बेहतर परफॉर्मेंस देता है। itel A95 5G स्मार्टफोन Android 14 OS पर चलता है, जिसके चलते ग्राहकों को शानदार फीचर्स और सिक्योरिटी मिलती है।
AI टूल्स
इस स्मार्टफोन में कंपनी का खुद का AI असिस्टेंट Aivana AI शामिल किया है, जो रिमाइंडर सेट करने और नेविगेशन में सहायता करता है। Ask AI फीचर से ग्राहक ग्रामर चेक, कंटेंट राइटिंग और जानकारी का विवरण भी पा सकते है, यह फीचर्स इस कम कीमत में मिलना काफी कठिन है।
कैमरा
itel A95 5G स्मार्टफोन में पीछे की ओर 50MP AI डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें Sky Effects, Vlog Mode और Dual Video जैसे फीचर्स आपको मिलते है, फोन के सामने की ओर 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, इस फोन के कैमरा फीचर्स से शानदार फोटो और वीडियो बनाई जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 10W चार्जिंग के साथ आती है और पूरा चार्ज करने पर एक दिन आराम से चल सकती है।