Smartphone Hack: आपके स्मार्टफोन में भी हो सकता है यह खतरा, जानें Spyware से बचने का तरीका

Smartphone Hack: आपके स्मार्टफोन में भी जासूसी करने वाला Spyware हो सकता है, हैकर्स की चालाकी से बचने के लिए इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।

 

Top Haryana, New Delhi: इस समय स्मार्टफोन के कारण कई कार्य को आसानी से और बहुत जल्दी से किया जा सकता है, अधिकतम पर्सनल और आवश्यक डेटा हमारे फोन में ही मौजूद रहता है। स्मार्टफोन में पर्सनल चैट्स, बैंकिंग App, डॉक्यूमेंट्स, बायोमेट्रिक डिटेल्स आदि सब कुछ इसके अंदर मौजूद रहता है।

स्मार्टफोन को हैक करने के लिए हैकर्स अनेक तरह के तरीके और सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे है, स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी App के लिंक के कारण से Spyware दाखिल हो सकता है, जिसके चलते फोन में मौजूद डेटा के चोरी होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। Spyware से आपका पर्सनल और आवश्यक डेटा चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको लग रहा है कि आपके स्मार्टफोन में जासूसी की जा रहीं है तो सावधान रहना बेहद आवश्यक है, Spyware ऐसे खतरनाक सॉफ्टवेयर होते है जो आपकी कॉल, चैट, कैमरा, लोकेशन, फोटो आदि पर अपनी नजर बनाए रख सकते है। जिसकी भनक तक यूजर को नहीं लग पाती है, जानें आप लोग इस तरह से Spyware की पहचान फोन में कर सकते है और इससे बच सकते है।

Spyware की पहचान

आपके स्मार्टफोन की स्पीड काफी दिनों से कम हो गई है या फिर आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है तो आपके स्मार्टफोन में जासूसी करने वाला यह Spyware हो सकता है, जो आपका डेटा चोरी कर रहा होगा और किसी गलत काम में भी इस्तेमाल कर सकता है।

आप लोग अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर जाएं यहां Manage Apps पर क्लिक करें, कोई ऐसा App दिखे जिसे आपने डाउनलोड  नहीं किया हुआ है या सिस्टम App से अलग दिखाई दे रहा है तो उसे जल्दी से अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें।

Spyware इंटरनेट के माध्यम से भी आपके फोन का डेटा चोरी कर सकता है, ऐसे में यदि फोन में डेटा अधिक उपयोग हो रहा है तो हो सकता है कि आपको स्मार्टफोन में जासूसी करने वाला यह Spyware सॉफ्टवेयर हो।

Spyware से बचने का उपाय 

  • SMS में आए और WhatsApp पर आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
  • पब्लिक Wi-Fi से जुड़ रहें है तो VPN का उपयोग करें।
  • आप अपने स्मार्टफोन का OS और Apps को हमेशा अपडेट रखें।
  • किसी भी App को आवश्यकता से अधिक परमिशन नहीं देनी चाहिए, कैमरा, माइक, लोकेशन जैसी परमिशन केवल आवश्यक और ट्रस्टेड Apps को ही दें।