Jio Plans: रिलायंस जियो का यह प्लान है अधिक फायदेमंद, मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Jio Plans: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी कम पैसों में अधिक लाभ देती है, ऐसा ही एक प्लान 599 रुपए वाला है।
Top Haryana, New Delhi: मुकेश अंबानी की Reliance Jio कंपनी के पास न सिर्फ मोबाइल यूजर्स बल्कि ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान्स मौजूद है, इस खबर में हम आप लोगों के लिए एक ऐसे ही सस्ते Jio AirFiber का रिचार्ज प्लान लेकर आए है जो कम दम में डेटा और कॉलिंग बेनिफिट दे रहा है, यूजर्स को लाइव TV और OTT का भी लाभ दिया जा रहा है।
इस किफायती Jio रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 599 रुपए है, चलिए जानते है कि इस Jio रिचार्ज प्लान को आप खरीदते है तो आप लोगों को कौन से बेनिफिट्स दिए जाते है।
Jio Airfiber
599 रुपए वाले Airfiber रिचार्ज प्लान के साथ Jio की ओर से आप लोगों को 1 हजार GB हाई स्पीड डेटा का बेनिफिट दिया जाता है, यह रिचार्ज प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 800 से अधिक लाइव TV चैनल्स का लाभ मिलता है।
कॉलिंग, डेटा और लाइव TV, बस इतना ही नहीं आप लोगों को इस Air Fiber रिचार्ज प्लान के साथ पूरे 11 OTT बेनिफिट्स का मुफ़्त एक्सेस भी दिया जाता है, जिसका अर्थ यह हुआ कि इस एक सस्ते रिचार्ज प्लान में आप लोगों को काफी सारे बेनिफिट्स का लाभ दिया जा रहा है।
Jio Fiber
599 रुपए वाले Jio Fiber रिचार्ज प्लान के साथ Jio की ओर से आप लोगों को jio hotstar, G5, डिस्कवरी प्लस, होईचोई, ऑल्ट बालाजी, सोनी लिव, सन नेक्स्ट, इरोज नाउ, Shemaroome, लायंस गेट प्ले,और etv विन जैसे ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है। इस रिचार्ज प्लान के तहत आप लोग इन सभी ऐप्स को बिल्कुल फ्री में देख सकते है।
Reliance Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बात की जानकारी स्पष्ट दी गई है कि 599 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ jio के ग्राहकों को GST भी देना पड़ेगा। कंपनी के ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान्स पर 18 प्रतिशत तक का GST वसूल किया जाता है, जिसका अर्थ यह हुआ कि आप लोगों को 599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान GST लगने के बाद 706.82 रुपए का पड़ता है।
Airtel का रिचार्ज प्लान
Airtel टेलीकॉम कंपनी के पास भी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए 599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान है, बिना किसी डेटा लिमिट वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ 30 Mbps स्पीड आप लोगों को दी जाती है। इस प्लान के तहत G5, jio hotstar समेत 22 से अधिक OTT ऐप्स का लाभ और 350 से अधिक TV चैनल का लाभ दिया जाता है।