top haryana

Air Conditioner Tips: AC बंद करते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकते है ये नुकसान

Air Conditioner Tips: AC का इस्तेमाल गर्मी के दिनों में सबसे अधिक किया जाता है, बहुत बार अनजाने में कुछ लोग गलतियां कर बैठते है, जिससे AC खराब हो जाता है।

 
Air Conditioner Tips: AC बंद करते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकते है ये नुकसान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: Air Conditioner को बंद करते समय हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है, जिसके कारण AC खराब हो सकता है। आप लोग भी AC को रिमोट के माध्यम से डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने की भूल कर रहे है तो अपनी इस खराब आदत को सुधार लें वरना आपको AC ठीक करवाने में एक बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।

आज हम आपको इस न्यूज के जरिए बताएंगे कि AC को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने से हमारी एसी को किस तरह के नुकसान हो सकते है। इसको जानने के बाद आप अपनी एसी कि लाइफ को और ज्यादा बढ़ा सकते है।

डायरेक्ट बंद करने से नुकसान

AC Compressor

यदि आप लोग AC को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करते है तो Air Conditioner के कंप्रेसर पर प्रेशर पड़ सकता है जिसके कारण कंप्रेसर बहुत जल्द ही खराब हो सकता है।

कूलिंग सिस्टम

Air Conditioner का कूलिंग सिस्टम AC को रिमोट की जगह डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने से अचानक खराब हो सकता है। इसलिए आप यह गलती कभी न करें।

मोटर

घर में चाहे Window AC लगा हुआ हो या फिर Split AC Air Conditioner को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने की भूल आप लोगों को भारी नुकसान करवा सकती है। फैन और मोटर इस लापरवाही के कारण दोनों समय से पहले ही खराब हो सकती है, जिससे की आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

इलेक्ट्रिकल पार्ट्स

Air Conditioner को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने के कारण AC में लगे हुए सभी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को भारी नुकसान हो सकता है, AC का कोई महंगा पार्ट एक बार खराब हो जाता है तो आपको रिपेयरिंग या फिर पार्ट को बदलवाने में मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

यह है सही तरीका

Air Conditioner को बंद करने का सही तरीका यह है कि आप सदैव AC को बंद करते वक्त रिमोट का ही उपयोग करें, रिमोट के माध्यम से Air Conditioner को बंद करने पर AC को नॉर्मल तरीके से बंद होने का वक्त मिलता है जिसके चलते AC में खराबी आने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है और आपकी AC एक लंबे समय तक बिना किसी खराबी के चलती है।