iPhone 17 Pro: Apple के इस फोन में मिलेगा धाकड़ कैमरा, जानें इसके धांसू फीचर्स और प्रोसेसर

iPhone 17 Pro: Apple कंपनी इस साल सितंबर महीने में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करने वाली है, ये दोनों मॉडल 48MP के टेलीफोटो कैमरे के साथ लॉन्च हो सकते है।

 

Top Haryana, New Delhi: Apple ने साल 2024 सितंबर के महीने में iPhone 16 सीरीज को पेश किया था जिसे 6 महीने से अधिक समय हो चुका है लेकिन अब Apple का नेक्स्ट GEN iPhone 17 लाइनअप इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है।

Apple कंपनी इस बार आईफोन में अनेक प्रकार के जरूरी बदलाव करने वाली है, जिसमें कैमरा अपग्रेड, डिजाइन और पूरी रेंज में परफॉर्मेंस अपग्रेड किए जाने वाले है, जिससे यह फोन लोगों को काफी पसंद आ सकता है। 

iPhone 17 Pro Max

Apple इस साल सितंबर महीने में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करने वाली है, इस बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple के ये दोनों मॉडल 48MP के टेलीफोटो कैमरे के साथ लॉन्च किए जा सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।

Apple ने साल 2024 में iPhone 16 और iPhone 16 Plus लॉन्च किए थे जिनके कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव किया गया था, इस बार Apple प्रो मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल को चेंज कर सकती है।

iPhone 17 Pro  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Pro सीरीज के इन दोनों मॉडल में 48MP के टेलीफोटो कैमरा दिया जाने वाला है, जिनमें फ्लेक्सिबल लेंस भी शामिल हो सकता है, इनमें 35mm और 85mm के लेंस दिए जा सकते है, Apple की पिछली सीरीज में 12 MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल किया गया है।

जिसमें 120mm का लेंस दिया गया है, iPhone 17 Pro सीरीज के कैमरे 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करते है, फोन में नया टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो लो-लाइट शॉट्स लेने के लिए बेहतर है, इस कैमरा में अधिक लाइट कैप्चर करने की क्षमता होती है।

लॉन्च

iPhone 17 सीरीज को Apple इस साल सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है, इस नई iPhone सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च किए जा सकते है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max के मॉडल शामिल हो सकते है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple इस बार अपने Plus मॉडल को पेश नहीं करेगी।

इस नई iPhone 17 सीरीज में आपको A19 Bionic प्रोसेसर मिल सकते है, फोन की बैटरी में अपग्रेड किया जा सकता है, कुछ वक्त पहले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के डमी यूनिट देखने को मिले है। इन दोनों मॉडलों में भी इस सीरीज के दूसरे मॉडल की तरह डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है।