iPhone 16 Series: Apple यूजर्स को जोरदार झटका, आसमान छुने वाली है यह सीरीज 

iPhone 16 Series: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ नियम लागू होने पर अब Apple लवर्स को बड़ा झटका लगने वाला है।

 

Top Haryana, New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ नियम लागू होने पर अब Apple लवर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। एक एनालिस्ट के मुताबिक iPhone 16 Series की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इस नए टैरिफ का प्रभाव सीधे Apple कंपनी पर पड़ने वाला है क्योंकि Apple iPhone प्रोडक्शन के लिए चीन पर सबसे अधिक निर्भर रहती है। Apple कंपनी अपने iPhone के प्रोडक्शन के लिए ज्यादातर चीज़े चीन से ही तैयार करवाती है।

UBS एनालिस्ट संदीप गंगोत्री का कहना है कि iPhone 16 pro max की कीमत 350 डॉलर तक अधिक हो सकती है, यदि ऐसा होता है तो अमेरिका राष्ट्र में iPhone 16 pro max फोन की शुरुआती कीमत 1 हजार 550 डॉलर तक हो जाएगी। इस समय Apple कंपनी ने इस बात की किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है, यह सिर्फ एनालिस्ट का अनुमान है।

CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 pro की कीमत में 120 डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है, डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगाए गए नए टैरिफ नियमों का कुछ हद तक बोझ कंपनी उठा सकती है और कुछ बोझ वह अपने ग्राहकों पर डालने की तैयारी में है।

ग्राहकों पर असर 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ का प्रभाव यदि Apple कंपनी अपने ग्राहकों पर डालती है तो इसके चलते Apple कंपनी के प्रोडक्टस की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा सकती है। पहले से ही बहुत सी मार्केट में Apple कंपनी की बिक्री काफी सुस्त चल रही है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि Apple के इंटेलिजेंस फीचर्स ग्राहकों को लुभा नहीं पाए है।

डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ का बोझ यदि Apple के ग्राहकों पर पड़ता है तो लोग Samsung समेत अन्य दूसरी बड़ी कंपनियों की तरफ स्विच होने का प्लान कर सकते है। ग्राहक यदि दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदते है तो इससे Apple को एक बड़ा नुकसान हो सकता है।

हाल ही में Rosenblatt Securities ने इस बात को लेकर एक जानकारी दी थी कि iPhone की कीमत 2 लाख रुपए तक पहुंच सकती है, Apple के टॉप मॉडल के लिए 2 हजार 300 डॉलर खर्च करने पड़ सकते है। Apple कंपनी का सबसे बड़ा बाजार चीन, अमेरिका व यूरोप है, Apple ने इस बात की अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।